देवघर: गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम के खिलाफ एफआइआर, जमीन खरीद में धोखाधड़ी का आरोप

बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम के नाम पर देवघर में जमीन खरीद के मामले में एक और एफआइआर दर्ज किया गया है। एलोकेसी धाम की जमीन की खरीद को कपटपूर्ण मानते हुए देवघर के सब रजिस्टार राहुल चौबे ने अनामिका गौतम समेत पांच के खिलाफ टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है।

देवघर: गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम के खिलाफ एफआइआर, जमीन खरीद में धोखाधड़ी का आरोप

देवघर। बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम के नाम पर देवघर विलियम्स टाउन स्थित एलोकेशी धाम में जमीन खरीद के मामले में एक और एफआइआर दर्ज किया गया है। एलोकेसी धाम की जमीन की खरीद को कपटपूर्ण मानते हुए देवघर के सब रजिस्टार राहुल चौबे ने अनामिका गौतम समेत पांच लोगों के खिलाफ टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। 

सब रजिस्ट्रार ने  मामले में एमपी निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के अलावा विक्रेता संजीव कुमार, कमल नारायण झा, पहचानकर्त्ता देवता पांडेय और गवाह सुमित कुमार सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। देवघर टाउन पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 42/21  धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी आइपीसी एक तहत मामला दर्ज किया गया है।इस केस का आइओ सब इंस्पेक्टर जीशान अख्तर को बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि  इस मामले में देवघर डीसी की कोर्ट ने परिवाद संख्या 10/20-21 की सुनवाई के बाद रजिस्ट्री संख्या 770 दिनांक 29/08/2019 को कपटपूर्ण मानते हुए रजिस्ट्री कैंसिल कर दिया। इस रजिस्ट्री के विक्रेता, क्रेता, पहचानकर्त्ता और गवाह पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। 

सीएम व चीफ सेकरेटरी से की गई थी कंपलेन
जिला प्रशासन ने एमपी की वाइफ के नाम पर रजिस्टर्ड एलओकेसी धाम के जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल कर दी है। देवघर में एलओकेसी धाम की रजिस्ट्री 29 अगस्त 2019 को की गयी थी। आरोप था कि एमपी की वाइफ ने सिर्फ तीन करोड़ कैश देकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जबकि जमीन की स्टाम्प वैल्यू 18 करोड़, 94 लाख, 16 हजार रुपये है। देवघर निवासी शशि सिंह और विष्णुकांत झा ने डीसी देवघर के अलावा सीएम व चीफ सेकरेटरी को कंपलेन की थी। कंपलेन के बाद जिला प्रशासन की तरफ से मामले की जांच करायी जा रही थी। जांच में आरोप सही पाया गया है।