Ind vs Aus 4th Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया, 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का लास्ट मुकाबला खेला ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। 

Ind vs Aus 4th Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया, 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

ब्रिसबेन(ऑस्ट्रेलिया)। इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का लास्ट मुकाबला खेला ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। 
चौथे टेस्ट मैच का मंगलवार 19 जनवरी को लास्ट दिन था। इंडियन टीम के सामने जीत के लिए 328 रन का टारगेट था। इसका पीछा करते हुए इंडियाने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के हाफ सेंचुरी के दम पर 97 ओवर में सात विकेट खोकर 329 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। पंत 89 रन बनाकर नॉट  आउट रहे।  

मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए 369 रन बनाये थे।  मार्नस लाबुशाने का सेंचुरी शामिल था। इसके जवाब में पहली पारी में इंडिया ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के हाफ सेंचुरी के दम पर 336 रन बनायेथे।  पारी में 33 रन की बढ़त लेने के बाद कंगारू टीम ने 294 रन बनाये। इस तरह भारतीय टीम को 328 रन का टागरेट मिला। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक इंडिया ने चार रन बनाये थे। 

इंडिया की दूसरी पारी, गिल, पुजारा और पंत की फिफ्टी

328 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका उपकप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो पांचवें दिन ज्यादा बैटिंग नहीं कर सके। रोहित को सात रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया हाफ सेंचुरी जड़ा। उन्होंने 90 बॉल  में अपनी फिफ्टी पूरी की।

हलांकि शुभमन गिल अपने इंटरनेशनल करियर का पहला सेंचुरी लगाने से चूक गए। गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वे 91 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार बने। इंडिया को तीसरा झटका कैंप्टन अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। वह 22 बॉल में 24 रन की तेज पारी खेलकर पैट कमिंस की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा ने 196 बॉल पर सीरीज की तीसरी फिफ्टी पूरी की।चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को चौथा झटका लगा जो 211 गेंदों में 56 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर lbw आउट हो गये। 
इंडिया के लिए चौथी पारी में तीसरा फिफ्टी रिषभ पंत ने जड़ा। उन्होंने 100 बॉल में फिफ्टी पूरा किया। मयंक अग्रवाल के तौर पर इंडिया को पांचवां झटका लगा, जो 15 बॉल में नौ रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हो गये।इंडिया को छठा झटका वॉशिंग्टन सुंदर के रूप में लगा जो नाथन लियोन की बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर आउट हो गये।


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 32 सालों का तोड़ा तिलिस्म
इंडिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और लास्ट क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। इंडिया ने पहली बार ब्रिसबेन में टेस्ट जीत हासिल की और चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत ने एडिलेड मैदान पर 36 पर ऑलआउट होने के डर और गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की बादशाहत भी खत्म कर दी। ऑस्ट्रे्लिया ने अपनी धरती पर गाबा में आखिरी बार साल 1989 में हार का मुंह देखा था। इसके बाद से ही कंगारू टीम को यहां कभी कोई हरा नहीं पाया था।

भारत की गाबा मैदान में सात टेस्ट मैचों में यह पहली जीत है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में पांच हारे थे। एक ड्रॉ खेला था। गाबा मैदान में भारत की ऐतिहासिक जीत के तीन बड़े हीरो रहे। शुभमन, पुजारा और पंत ने मैच के अंतिम दिन ऐसी बैटिंग की जिसे लंबे समय तक याद रखा जायेगा। शुभमन ने 146 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की आक्रामक ने इंडिया को जीत का आधार दिया। पुजारा ने चट्टान की तरह एक छोर संभाल कर खेलते हुए 211 बॉल में सात चौकों के सहारे 56 रन बनाये। 
बड़बोले कंगारुओं को दिखाई औकात, सीरीज पर कब्जा

पुजारा की इस पारी ने भी टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। पंत ने 138 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाकर इंडिया की जीत की मुहर लगा दी। कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने 24, मयंक अग्रवाल ने नौ रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ बॉलिंग करने के बावजूद टीम इंडिया के हौंसलों को नहीं डगमगा पाया। इंडिया ने 2-1 की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त किया। इंडिया ने इस दौरे में वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई।लेकिन फिर वापसी करते हुए टी-20 सीरीज 2-1 से और टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली।