गोविंदपुर–महुदा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग, ढुलू महतो ने लोकसभा में उठाई आवाज
धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने गुरुवार को लोकसभा में गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क को फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से इस मार्ग के समुचित रखरखाव और दीर्घकालिक विकास के लिए केंद्रीय सहायता प्राप्त हो सकेगी।

धनबाद। धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने गुरुवार को लोकसभा में गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क को फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से इस मार्ग के समुचित रखरखाव और दीर्घकालिक विकास के लिए केंद्रीय सहायता प्राप्त हो सकेगी।
यह भी पढ़ें:JPSC 2023 Result : डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की “पाठशाला”के 342 में 140 कैंडिडेट हुए सफल
एमपी ने इस विषय पर सरकार से जानकारी मांगी कि क्या इस सड़क खंड को दोबारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने के लिए कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या यह सड़क पहले एनएच-32 का हिस्सा थी, जिसे झारखंड सरकार के अनुरोध पर डिनोटिफाई कर राज्य राजमार्ग घोषित किया गया। फिर इसका चौड़ीकरण कर चार लेन में परिवर्तित किया गया।
धनबाद एमपी ने सरकार से जानना चाहा कि क्या राज्य सरकार के पास इस सड़क के रखरखाव के लिए पर्याप्त संसाधन की कमी है, जिससे इसकी स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्टता चाही कि क्या गोविंदपुर से पुरुलिया तक का वैकल्पिक मार्ग, जो राजगंज और कतरास होकर जाता है। पहले से ही एनएच-18 और एनएच-19 में अधिसूचित है। क्या केंद्र सरकार इस पुराने सड़क खंड को एनएच-18ए के रूप में पुनः अधिसूचित करने और उसके विकास एवं अनुरक्षण के लिए केंद्रीय सहायता देने पर विचार कर रही है।
गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का हिस्सा नहीं: नितिन गडकरी
एमपी ढुलू महतो के प्रश्न के जबाव मेंमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का हिस्सा नहीं है। क्योंकि एनएच-18 के विकास के दौरान इस खंड को बाइपास कर महुदा मोड़ से राजगंज (एनएच-19) तक नया वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। मिनिस्टर ने यह भी जानकारी दी कि झारखंड सरकार की ओर से इस सड़क को चार लेन में विस्तारित किया गया है। वर्तमान में यह यातायात के योग्य स्थिति में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोविंदपुर से पुरुलिया तक जो मार्ग राजगंज और कतरास होते हुए जाता है, वह पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-18 और 19 के अंतर्गत अधिसूचित है।