New-Delhi : कोयला मंत्री से मिली रागिनी सिंह, झरिया के भूमिगत आग प्रभावितों को झरिया में ही बसाने की मांग
बीजेपी की झरिया एमएलए रागिनी सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा की। एमएलए ने मंत्री को स्मार पत्र भी सौंपा।
धनबाद। बीजेपी की झरिया एमएलए रागिनी सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा की। एमएलए ने मंत्री को स्मार पत्र भी सौंपा।
यह भी पढ़ें:गोविंदपुर से महुदा मोड़ तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करें सरकार, ढुलू महतो ने लोकसभा में की मांग

रागिनी सिंह ने मंत्री से मांग की है कि झरिया विधान सभा क्षेत्र में रहनेवाले भूमिगत आग प्रभावितों को झरिया इलाके में ही सुरक्षित जगह पर पुनर्वासित किया जाए इससे लोगों की सामाजिक और सांकृतिक पहचान बनी रहेगी। रागिनी सिंह ने सेल की जीतपुर भूमिगत खदान को बंद किये जाने से उत्पन्न बेरोजगारी की समया से भी कोयला मंत्री को अवगत कराया। झरिया कोयला क्षेत्र में रोजगार सृजन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

एमएलए ने मंत्री के के साथ झरिया क्षेत्र में, स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन, पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बीसीसीएल में तैनात कुछ अधिकारियों और पदाधिकारियों की मनमानी,रवैये और व्यापक भ्रष्टाचार के मामलों से भी मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने मांग किया कि इस पर शीघ्र जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए,ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।






