Delhi : जंतर-मंतर पर दिखा UP के विपक्ष का नया समीकरण, भीम आर्मी के प्रदर्शन में एकसाथ दिखे कांग्रेस-SP-RLD लीडर

सेंट्रल की सत्ता पर काबिज बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशें चल रही है। बंगलूरू में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई है। वहीं दिल्ली में जंतर-मंतर पर उत्तर प्रदेश की विपक्षी एकता का नया समीकरण देखने को मिला। भीम आर्मी के प्रदर्शन में कांग्रेस-SP-RLD लीडर एक साथ दिखे।

Delhi : जंतर-मंतर पर दिखा UP के विपक्ष का नया समीकरण, भीम आर्मी के प्रदर्शन में एकसाथ दिखे कांग्रेस-SP-RLD लीडर
तंजर-मंतर पर दिखा यूपी के विपक्षी एकता का रुप।
  • जयंत चौधरी ने सेंट्रल गवर्नमेंट पर बोला हमला
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने डबल इंजन की सरकार पर किया प्रहार

नई दिल्ली। सेंट्रल की सत्ता पर काबिज बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशें चल रही है। बंगलूरू में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई है। वहीं दिल्ली में जंतर-मंतर पर उत्तर प्रदेश की विपक्षी एकता का नया समीकरण देखने को मिला। भीम आर्मी के प्रदर्शन में कांग्रेस-SP-RLD लीडर एक साथ दिखे।

यह भी पढ़ें:Love Jihad : खालिद बन गया दीपक, हिंदू लड़की को प्रेमजाल फंसाया, मस्जिद में जबरन धर्मांतरण कराया 
उत्तर प्रदेश में पिछले माह भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर सहारनपुर में हुए हमले की सीबीआई जांच तथा उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध सभा का आयोजन किया गया था। भीम आर्मी के धरना-प्रदर्शन के मंच से राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने  सेंट्रल व यूपी गवर्नमेंट पर हमला बोला। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दलित नेता चंद्रशेखर जल्द ही संसद के अंदर होंगे। 

मणिपुर हिंसा को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा
मंच से नेताओं ने केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार पर दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के साथ ही मुस्लिम व महिलाओं के शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाया।मणिपुर हिंसा समेत अन्य मामलों को लेकर मोदी सरकार की घेराबंदी की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी गवर्नमेंट आरक्षण खत्म करने पर तुली हुई है। दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों की आवाज को दबाने का काम किया गया है। चंद्रशेखर ने कहा कि यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ, संविधान और देश को बचाने को लेकर है। यह लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ जैसी आजादी की लड़ाई जैसी ही है। दीपेंद्र हुडा ने कहा कि चंद्रशेखर पर हुआ कायराना हमला देश के संविधान को बचाने के लिए उठी ज्वलंत आवाज को कुचलने का कुप्रयास था।

भीम आर्मी को मिल सकती है एक लोकसभा सीट
रालोद चीफ के साथ सीनीयर एसपी लीडर स्वामी प्रसाद मोर्य, कांग्रेस एमपी दीपेंद्र हुडा तथा सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी मंच समेत अन्य नेता मंच पर जिस तरह से चंद्रशेखर के साथ आये, उससे उत्तर प्रदेश में नये राजनीतिक समीकरण को हवा मिली। रालोद सोर्सेज के अनुसार, नये गठबंधन में चंद्रशेखर की पार्टी को एक सीट देने पर सहमति बन रही है। वैसे, चंद्रशेखर नगीना की सीट पर जोर दे रहे हैं, फिलहाल सीटों के बंटवारे पर निर्णण गठबंधन के सपा व कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद तय होगा।
प्रदर्शन में खास बात यह रही कि भीम आर्मी की नीली टोपी और पटका के साथ सपा व रालोद के कार्यकर्ता अपनी पहचान वाली लाल और हरी टोपी पहन रखी थी।