Bihar : मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही का मर्डर, दो बॉडीगार्ड को मारी गोली,राइफल भी लूटे

बिहार के मुजफ्फरपुर टाउन में बाइक सावर क्रिमिनलों ने बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की मर्डर कर दी। इसके बाद क्रिमिनलों ने तीनों गार्ड को बारी- बारी से गोली मार दी। एक राइफल भी लूट लिये।

Bihar : मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही का मर्डर, दो बॉडीगार्ड को मारी गोली,राइफल भी लूटे
आशुतोष शाही (फाइल फोटो)।
  • चार बदमाशों ने पांच लोगों को मारी गोली

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर टाउन में बाइक सावर क्रिमिनलों ने बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की मर्डर कर दी। इसके बाद क्रिमिनलों ने तीनों गार्ड को बारी- बारी से गोली मार दी। एक राइफल भी लूट लिये।

यह भी पढ़ें:Delhi : जंतर-मंतर पर दिखा UP के विपक्ष का नया समीकरण, भीम आर्मी के प्रदर्शन में एकसाथ दिखे कांग्रेस-SP-RLD लीडर

लोकल युवकों ने विरोध करना शुरू किया तो क्रिमिनलों ने उनकों गोली मारने की धमकी दिया। क्रिमिनल एक गार्ड की राइफल भी लूटकर ले गये। एडवोकेट सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर के घर पर टाउन के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की मर्डर करने के बाद क्रिमिनल जब बाहर निकले तो  गार्ड ने उन्हें घेरना का प्रयास किया। लेकिन, अपने साथियों को बाहर खड़ा होकर कवर कर रहे उनके दो क्रिमिनल साथी ने गार्ड पर पीछे से फायरिंग कर दी। जिससे वे जख्मी हो गये। जख्मी होने पर गार्ड क्रिमिनलों से हाथापाई करते रहे। इसके बाद दो गार्ड को बदमाशों ने रोड पर घसीट कर गोली मार दी। वहीं, एक गार्ड को कैंपस में खींच कर गोली मार दी थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
एक गार्ड की राइफल लूटकर ले गये क्रिमिनल
लोकल लोगों ने बताया कि क्रिमिनल चितकबरा पैंट पहने हुआ था। लोकल युवकों ने विरोध करना शुरू किया तो क्रिमिनलों ने उन्हें गाली के शब्दों ने आर्म्स दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दिया। क्रिमिनलों का दल एक गार्ड का राइफल भी लूटकर ले गये। वहीं, दूसरे गार्ड का राइफल व कारतूस कैंपस में भी फेंका हुआ था। एडवोकेट के फैमिली के लोगों ने सुरक्षित रख दिया। बाद में राइफल व कारतूस पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पहले गार्ड उलझे, जान बचाने के लिए भागे
लोकल लोगों का कहना है कि क्रिमिनलों के साथ आशुतोष शाही के प्राइवेट गार्ड ने पहलेगेट पर रोकना चाहा। लेकिन क्रिमिनल जब अंदर जाने पर अड़ गये तो गार्ड उनसे पहले उलझ गये। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बड़ी गाड़ी से एडवोकेट सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर मामू से मिलने के लिए आये आशुतोष शाही के गार्ड गेट पर ही खड़े थे। दो बाइक से आये हमलावर हेलमेट लगाये हुए थे, जिसके कारण उनका चेहरा नहीं दिखा। हमलावरों के साथ गार्ड उलझ गये। रोकने की कोशिश करने लगे, इसी नोकझोक में किसी का जूता भी खुलकर निकल गया, जो देर तक घर के सामने ही पड़ा रहा। इस बीच जब हमलावरों ने एक गार्ड को गेट के सामने ही गोली मार दी, तो दूसरा गार्ड जान बचाने के लिए अंदर की तरफ भागा। हमलावर उस पर फायरिंग करते हुए अंदर घुस गये। एसएसपी राकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलर व उनके गार्ड की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। एडवोकेट और दो गार्ड जख्मी हैं। चार क्रिमिनलों की संलिप्तता की बात सामने आयी है। मामले में प्रॉपर्टी डीलिंग का विवाद सामने आ रहा है।

अधिवक्ता से मिलने गये थे आशुतोष
क्रिमिनलों ने घर में घुसकर जमीन कारोबारी आशुतोष शाही को गोलियों से छलनी कर दिया। हमले में दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई। कुल पांच लोगों को गोलियां मारी गईं हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया। आशुतोष शाही अपने अधिवक्ता डॉलर के घर पर किसी मामले पर विमर्श कर रहे थे। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां दाग दी। आशुतोष शाही के बॉडीगार्ड संभल नहीं पाये। हमलावरों ने दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली मार दी। आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक बॉडीगार्ड ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक बॉडीगार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है। एडवोकेट समेत दो अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं। घटना के पीछे जमीन विवाद का ही कारण माना जा रहा है।
विदित हो कि पूर्व मेयर समीर कुमार की मौत के मामले में आशुतोष शाही आरोपित थे। इनकी भी मर्डर वहीं की गई है, जहां समीर कुमार की हुई थी। मारवाड़ी हाई स्कूल के नजदीक यह घटना हुई।जमीन कारोबारी आशुतोष शाही ने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भी किया था। नामांकन अवैध होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाये थे।पिछले साल मंटू शर्मा ने आषुतोष को जान से मरने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुंबई से मंटू शर्मा को अरेस्ट किया था।