जमशेदपुर में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की मर्डर का आरोपी दीपक धनबाद से अरेस्ट

जमशेदपुर में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर मर्डर करने वाला दीपक कुमार पुलिस धनबाद से अरेस्ट कर लिया गया है।जमशेदपुर के कदमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिस्ता रोड, क्वार्टर नंबर 97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड का स्टाफ दीपक कुमार ने 12 अप्रैल को पत्नी वीणा कुमारी (36 वर्ष), बेटी श्रावणी उर्फ दीया (16 वर्ष), बेटी सानवी (8 वर्ष) और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष की मर्डर कर भाग निकला था। 

जमशेदपुर में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की मर्डर का आरोपी दीपक धनबाद से अरेस्ट

धनबाद। जमशेदपुर में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर मर्डर करने वाला दीपक कुमार को धनबाद पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक से शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया है। कदमा पुलिस देर रात उसे लेकर चली गयी है। जमशेदपुर के कदमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिस्ता रोड, क्वार्टर नंबर 97 के रहने वाले टाटा स्टील फायर ब्रिगेड का स्टाफ दीपक कुमार ने 12 अप्रैल को पत्नी वीणा कुमारी (36 वर्ष), बेटी श्रावणी उर्फ दीया (16 वर्ष), बेटी सानवी (8 वर्ष) और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष की मर्डर कर भाग निकला था। 

दीपक एचडीएफसी बैंक में अपने भाई मृत्युंजय साहू के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये जमा करने गया था। डेढ़ लाख रुपये जमा करने के बाद वह फिर से 95 हजार रुपये जमा करने जा रहा था। जमशेदपुर पुलिस को इसकी भनक लग गयी। इसके बाद एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने तत्काल इसकी जानकारी धनबाद एसएसपी को दी। इसके बाद धनबाद पुलिस दीपक कुमार को अरेस्ट कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दीपक कुमार अपनी फायर ब्रिगेड की वर्दी पहनकर बुलेट से फरार हो गया था। बुलेट सुनसान स्थल पर खड़ा कर वह कार से धनबाद पहुंचा था। वह धनबाद बस स्टैंड के पास स्थित वह सूर्या होटल में छुपकर रह रहा था। मर्डर को अंजाम देने के बाद दीपक कुमार ने पत्नी के सभी ज्वेलरी कदमा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में 4.50 लाख रुपये में बेच दिया था। दुकानदार ने दीपक को तीन लाख रुपये कैश दिये थे। दीपक ने शेष डेढ़ लाख रुपये अपने भाई मृत्युंजय साहू के बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा था। 
चार लोगों की मर्डर के आरोपी दीपक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए राजधानी रांची के साथ ही बिहार के खगड़िया और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेड कर रही थी। वह मूल रूप से बिहार के खगड़िया का रहने वाला है।पुलिस इस बात की जानकारी हासिल करने में जुटी है कि आखिर चारों की मर्डर किन कारणों से की गई है।