जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने ओडिशा के बैंक अकाउंट से उड़ाया 66 लाख रुपये, दो अरेस्ट

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने बैंक अफसर बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओड़िसा के बैंक अकाउंट से 66 लाख रुपये उड़ा लिये हैं। भुवनेश्वर पुलिस की विशेष टीम ने जामताड़ा के रहने वाले दो साइबर क्रिमिनलों को गिरिडीह से अरेस्ट किया है।

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने ओडिशा के बैंक अकाउंट से उड़ाया 66 लाख रुपये, दो अरेस्ट

भुवनेश्वर। जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने बैंक अफसर बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओड़िसा के बैंक अकाउंट से 66 लाख रुपये उड़ा लिये हैं। भुवनेश्वर पुलिस की विशेष टीम ने जामताड़ा के रहने वाले दो साइबर क्रिमिनलों को गिरिडीह से अरेस्ट किया है। 

धनबाद: सीआरपीएफ कांस्टेबल के रेंगुनी बस्ती घर पर फायरिंग, महाराष्ट्र में है पोस्टिंग
बैंक अफसर बनकर किया ठगी
भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने बताया कि दोनों ठग बैंक कस्टमर्स  के साथ बात कर विश्वास में लेते थे। फिर कई टेकनीक का प्रयोग कर लोगों से डाटा लेकर शिकार बनाते थे।डीसीपी ने बताया कि जामताड़ा के ये ठग पहले अकाउंट होल्डर को फोन कर बैंक स्टाफ होने की बात कहते हैं। बताते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, पुन: चालू करना है या नहीं। फिर बैंक मैनेजर को फोने देने की बात कहते हैं। दूसरा ठग खुद को बैंक मैनेजर बताकर बात करता था।

ठग फोन कर कस्टमर्स को केवाईसी अपडेट करने को कहता था। अपडेट करने के लिए ग्राहक का एटीएम कार्ड का 16 डिजिट वाला नंबर मांगते हैं। फिर ग्राहक से कोड मांगते थे। कस्टमर द्वारा इन्हें कोड नंबर दिये जाने के बाद ये ठग उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे। पुलिस इनसे और डिटेल्स ले रही है ताकि इनके गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा सके।