Covid JN.1: देश में कोरोना के 797 नये मामले मिले, पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

देश में कोरोना देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नयेमामले मिले हैं। यह संख्या 225 दिनों में सर्वाधिक है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,091 हो गई है।

Covid JN.1: देश में कोरोना के 797 नये मामले मिले, पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत
देश में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नयेमामले मिले हैं। यह संख्या 225 दिनों में सर्वाधिक है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,091 हो गई है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : DC से IMA डेलीगेशन की मुलाकात, डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल 

कोरोनारोधी टीके की दी जा चुकी हैं 220.67 करोड़ डोज 

हेल्थ मिनिस्टरी द्वारा सुबह शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किये गयेआंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। केरल में दो और महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। देश में 19 मई को कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किये गये थे। पांच दिसंबर तक कोरोना के दैनिक नये मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी। लेकिन नये वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

अब तकजेएन.1 सब वैरिएंट के मिले 162 मामले
देश में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 के अब तक 162 मामले मिले हैं। इनमें से केरल में सबसे अधिक 83 मामले सामने आये हैं। गुजरात में 34 मामले सामने आये हैं। नौ स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक जेएन.1 सब वैरिएंट का पता लगा है। इनमें केरल में 83, गुजरात में 34 , गोवा में 18, कर्नाटक में आठ, महाराष्ट्र में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक मामला शामिल है।