Jharkhand: ईडी ने CM हेमंत सोरेन को भेजा सातवां समन, दिया आखिरी मौका

झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने CMहेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए सातवां समन भेजा है। ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है।

Jharkhand: ईडी ने CM हेमंत सोरेन को भेजा सातवां समन, दिया आखिरी मौका
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने CM हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए सातवां समन भेजा है। ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है। दो दिनों के अंदर
ऐसी जगह बतानेको कहा है, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो। ईडी ने इस सिलसिले में भेजे गये पत्र को सातवां समन करार दिया है।
ईडी ने रांची जमीन घोटाला मामले में जांच के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को आखिरी मौका देते हुए लिखे गये पत्र में कहा गया है कि ईडी द्वारा बड़गाईं अचंल के राजस्व कर्मचारी भानुप्रताप के मामले में दर्ज सीआइआर (संख्या आरएनजेडओ/25/23) की जांच की जा रही है। यह ईसीआइआर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित है। मामले की जांच के दौरान आपका बयान दर्ज करने के लिए छह समन भेजे गये, लेकिन आप एक बार भी ईडी ऑफिस में हाजिर नहीं हुए। इसके लिए आपने निराधार कारण बताये।
समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा हो रही है। जांच प्रभावित है। सीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि ईडी द्वारा भेजे गये छह समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से आपको पीएमएलए-2002 की धारा-50 के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है। नोटिस में यह भी लिखा है कि वे जान बूझकर इस मामले की जांच से बच रहे हैं। ईडी की ओर से जारी समन की अवहेलना कर रहे हैं। अगर उनके द्वारा जारी समन की जानबूझकर अवहेलना की जाती है तो ईडी के पास इस संबंध में पीएमएलए एक्ट की धारा के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है।
ईडी ने यह भी लिखा है कि एजेंसी का कोई भी समन दुर्भावनापूर्ण या राजनीति से प्रेरित नहीं है। आपसे इस मामले में पूछताछ आवश्यक है, क्योंकि इस मामले में जो ईसीआईआर दर्ज किया गया है, उसमें सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में भेजे गये समन को सीएम ने दुर्भावना से प्रेरित बताया था। सीएम ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया था।
सीएम हेमंत को पहले छह बार समन भेज चुका है ईडी
जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी अबतक छह बार समन भेज चुका है। ईडी सबसे पहले 14 अगस्त को पहला समन, 24 अगस्त को दूसरा, नौ सितंबर को तीसरा, 23 सितंबर को चौथा, चार अक्टूबर को पांचवा और 12 दिसंबर को छठा समन पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को भेज चुका था। ईडी ने जारी नोटिस में यह भी लिखा है कि छह समन जारी किया गया, लेकिन आपकी ओर से निराधार कारण बताया गया। आप ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इस वजह से अनुसंधान में बाधा आ रही है।