बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 14,794 नये पॉजिटिव

हार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में पिछले 24 घंटे में 94,891 सैम्पल की जांच में 14,794 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना का संक्रमण दर 15.59 परसेंट रहा। 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 14,794 नये पॉजिटिव

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में पिछले 24 घंटे में 94,891 सैम्पल की जांच में 14,794 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना का संक्रमण दर 15.59 परसेंट रहा। 
पटना सहित सात ज़िलों में 500 से अधिक नये पेसेंट मिले
पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी पटना में सर्वाधिक 2681 कोरोना संक्रमित मिले। औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमूई में 538, नालन्दा में 618, वैशाली में 637 और पश्चिमी चंपारण में 516 कोरोना पॉजिविट मिले हैं। 
29 ज़िलों में 100 से अधिक नये संक्रमित मिले
राज्य के 29 जिलों में सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।