मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक  

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण धनबाद समेत पूरे झारखंड में बैंकों की कार्यावधि भी घटा दी गई है। दिन में आठ घंटे के बजाय चार घंटे ही काम हो रहे हैं। अधिकांश लोग बैंकों में जाने से बच रहे हैं। ऑनलाइन काम निपटा रहे हैं। अंतिम विकल्प के रूप में ही बैंकों का रूख कर रहे हैं। मई 2021 में ज्यादातर बैंक 11 दिन तक बंद रहेंगे। 

मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक  

धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण धनबाद समेत पूरे झारखंड में बैंकों की कार्यावधि भी घटा दी गई है। दिन में आठ घंटे के बजाय चार घंटे ही काम हो रहे हैं। अधिकांश लोग बैंकों में जाने से बच रहे हैं। ऑनलाइन काम निपटा रहे हैं। अंतिम विकल्प के रूप में ही बैंकों का रूख कर रहे हैं। मई 2021 में ज्यादातर बैंक 11 दिन तक बंद रहेंगे। 
बैंकों की कार्यावधि घटाई गई
कोरोना संक्रमण को लेकर धनबाद समेत पूरे झारखंड में बैंकों की कार्यावधि घटा कर आठ घंटे के बदले चार घंटे कर दी गई है। ज्यादातर बैंक सुबह 10 बजे खुल रहे हैं और दो बजे बंद हो जाते हैं। झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्णय के आलोक में बैंकों की कार्यावधि घटाई गई है। बैंकों में 50 परसेंट स्टाफ से ही काम लिया जा रहा है।
12 दिन की बंदी में वीकली लीव व छुट्टी भी 
मई महीने में बैंक 11 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। महीने के दूसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। एक मई को मई दिवस की छुट्टी के अगले दिन रविवार थी। इस कारण एक और दो मई को बंद थे।

मई में बैंकों में रहेगी छुट्टी
आठ मई- दूसरा शनिवार
नौ मई-रविवार
13 मई-ईद की छुट्टी
14 मई-पशुराम जयंती/ बासव जंयती/ अक्षय तृतीया (इलाकावार छुट्टी) 
16 मई-रविवार
22 मई-चाैथा शनिवार
23 मई-रविवार
26 मई -बुद्ध पूर्णिमा
30 मई- रविवार