Congress MLA Cash Scandal: CID का दावा, झारखंड में सरकार गिराने के लिए MLA को मिले थे पैसे

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से शनिवार देर शाम 49 लाख कैश के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए की गिरफ्तारी मामले में पुलिस की सीआइडी ने बड़ा दावा किया है। सीआइडी सोर्सेज के अनुसार, जांच में पता चला है कि झारखंड में गठबंधन की सरकार गिराने के लिए तीनों एमएलए ने पैसे लिए थे। सीआइडी का कहना है कि तीनों एमएलए पैसे लेने कोलकाता आये थे। यहां हवाला कारोबार से जुड़े एक बिजनसमैन द्वारा शनिवार को इन्हें पैसा दिया गया था।

Congress MLA Cash Scandal: CID का दावा, झारखंड में सरकार गिराने के लिए MLA को मिले थे पैसे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से शनिवार देर शाम 49 लाख कैश के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए की गिरफ्तारी मामले में पुलिस की सीआइडी ने बड़ा दावा किया है। सीआइडी सोर्सेज के अनुसार, जांच में पता चला है कि झारखंड में गठबंधन की सरकार गिराने के लिए तीनों एमएलए ने पैसे लिए थे। सीआइडी का कहना है कि तीनों एमएलए पैसे लेने कोलकाता आये थे। यहां हवाला कारोबार से जुड़े एक बिजनसमैन द्वारा शनिवार को इन्हें पैसा दिया गया था।

यह भी पढ़ें:बिहार: CBI ने ECR के तीन अफसरों समेत पांच को किया अरेस्ट, 16 स्थानों पर रेड, 46 लाख रुपये और दस्तावेज बरामद

सीआइडी सोर्सेज ने कहा कि उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें दिखाया गया है कि तीनों एमएलए शनिवार को कोलकाता के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में गये।  उन्होंने रजिस्टर में भी अपना डिटेल नहीं भरा। इससे पहले तीनों एमएलए शुक्रवार को गुवाहाटी में बीजेपी के एक बड़े नेता से मिलने गये थे। इस बड़े नेता के साथ कथित तौर पर उनकी बैठक हुई थी। बैठक में इन एमएलए ने दावा किया था कि उनके साथ कांग्रेस व जेएमएम के 13 एमएलए संपर्क में हैं। सीआइडी के अनुसार, तीनों ने इन एमएलए को तोडऩे के लिए पैसे की जरूरत बताई थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता में पैसे देने की बात कही गई थी। इसके बाद गुवाहाटी से इंडिगो की विमान से तीनों एमएलए शनिवार को कोलकाता लौटे थे। इससे पहले 20 जुलाई को भी इनमें से दो एमएलए गुवाहाटी गये थे।

सीआइडी का कहना है कि तीनों एमएलए यहां होटल में गये। बाद में उनके साथ यहां एक चौथ व्यक्ति जुड़ गया। वह कुछ बातचीत के बाद चला गया। लेकिन जल्द ही वह एक बैग लेकर लौट आया जिसे उसने तीनों एमएलए को सौंप दिया। सीआइड़ी की पूछताछ में तीनों एमएलए ने कई बातों का खुलासा किया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इन तीनों एमएलए के साथ पांच और कांग्रेस एमएलए थे, लेकिन वे बच निकलने में सफल रहे। पश्चिम बंगाल की पुलिस और सीआईडी की ओर से मामले की छानबीन में यह बात भी सामने आयी है कि तीनों एमएलए एयरपोर्ट से कोलकाता स्थित एक होटल में पहुंचे थे। वहां रजिस्टर में एंट्री किए बिना उन्हें एक कमरा दे दिया गया था। वे सभी 30 जुलाई को असम, गुवाहाटी से कोलकाता पहुंचे थे। तीन कांग्रेसी एमएलए से हावड़ा के भवानी भवन में पूछताछ की जा रही है।

सीआइडी का कहना है कि लगता है कि बैग में वह कैश थी जो एसयूवी वाहन से बरामद की गई थी, जिसमें तीनों एमएलए सफर र रहे थे। उल्लेखनीय है कि हावड़ा रूरल पुलिस ने पांचला पुलिस स्टेशन एरिया के रामीहाटी मोड़ एनएच छह पर वाहन की तलाशी में 49 लाख की कैश के साथ जामताड़ा एमएलए  इरफान अंसारी, खिजरी एमएलए राजेश कच्छप और कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल को कस्टडी में लिया था। पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर तीनों एमएलए को 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। सीआइडी सोर्सेजने कहा- इस मामले में मध्य कोलकाता का एक बिजनसमैन भी उनकी जांच के दायरे में है।  उससे पूछताछ भी की गई है।

होटल के रिसेप्शनिस्ट से भी पूछताछ

सीआइडी अफसरों ने उस होटल के रिसेप्शनिस्ट से भी पूछताछ की है जिसमें तीनों एमएलए गये थे। रिसेप्शनिस्ट ने बताया है कि उन्होंने होटल मालिक के निर्देश पर तीनों एमएलए से होटल में प्रवेश पर रजिस्टर नहीं भरवाया। सीआइडी अफसर तीनों एमएलए से इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। कैश के साथ पकड़े जाने के बाद तीनों एमएलए ने दावा किया था कि इस पैसे से वे आदिवासी उत्सव के लिए कोलकाता के बड़ाबाजार में साड़ी की खरीदारी करने वाले थे।

बरही एमएलए ने अनूप सिंह के दावे पर उठाये सवाल
रांची में मौजूद लबरही के कांग्रेस एमएलए उमाशंकर अकेला ने अनूप सिंह के दावे '10 करोड़ रुपया और मंत्री पद का ऑफर' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अगर इस बात की जानकारी थी कि तो एक दिन पहले ही उन्हें शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।