छत्तीसगढ़: रायपुर में ठहरे झारखंड के MLA, हमें तोड़ने का हो रहा प्रयास, स्थिर है हेमंत सोरेन गवर्नमेंट

छत्तीसगढ़ में रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में ठहरे झारखंड के एमएलए ने गुरुवार देर शाम प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि हेमंत सोरेन स्थिर है। सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया है। 

छत्तीसगढ़: रायपुर में ठहरे झारखंड के MLA, हमें तोड़ने का हो रहा प्रयास, स्थिर है हेमंत सोरेन गवर्नमेंट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में ठहरे झारखंड के एमएलए ने गुरुवार देर शाम प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि हेमंत सोरेन स्थिर है। सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया है। 
पुलिस की कड़ी सिक्युरिटी के बीच एमएलए स्टीफन मरांडी, दीपिका पांडे, सुदिव्य सोनू, भूषण बाड़ा, झारखंड कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में झारखंड सरकार के जनता के हित में लिए फैसलों की जानकारी दी। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या एमएलए बिकते हैं, लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि क्या पैसे से बिक जाते हैं तो स्टीफन मंराडी ने कहा कि महाराष्ट्र में क्या हुआ, पता है कि नहीं।
 
एमएलए दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आपके घर में चोरी का डर होगा तो घर का ताला मजबूत लगायेंगे कि नहीं। हम लोग बहुमत की सरकार को बचाना चाहते हैं। यह हमारा अधिकार है कि हम लोकतंत्र की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि हम 50 से ज्यादा एमएलए हैं, लेकिन हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, जो शर्मनाक है। एमएलए सुदिव्य सोनू ने कहा कि खरीदने वालों की आंख में आंख डालकर सवाल पूछने की ताकत है। वो जो थैलियों में पैसे लेकर घूम रहे हैं, क्या उनसे पूछने की ताकत है।
यहां प्राइवेसी के लिए आये
छत्तीसगढ़ आने के सवाल पर दीपिका ने कहा कि हम अपनी प्राइवेसी के लिए यहां आए हैं। हम अपने दम पर रहने वाले लोग हैं। आपको सोचना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है कि विधायकों को यहां आना पड़ रहा है। यह सवाल तो पीएम नरेन्द्र मोदी और सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से पूछना चाहिए। हम गंभीर एमएलए हैं। आज हमें तोड़ने का प्रयास हो रहा है। अपनी एकजुटता को दिखाने के लिए यहां आए हैं। बीजेपी के आरोप पर झारखंड के एमएलए यहां पिकनिक मना रहे हैं, इस पर दीपिका ने कहा कि बीजेपी के लोगों को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। महाराष्ट्र में भी जो हुआ, उस पर भाजपा से सवाल पूछना चाहिए। हम यहां हैं, लेकिन झारखंड में जनहित के काम हो रहे हैं। कैबिनेट में गुरुवार को जो फैसले लिए गए, उससे झारखंड की जनता खुशी मना रही है। हम उनकी खुशी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। आज हम आपके सामने एकता दिखाने के लिए आये हैं।
 झारखंड में  मजबूत है सरकार
 एमएलए स्टीफन मरांडी ने कहा कि मीडिया में यह प्रचारित किया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है। झारखंड में अब भी हमारी सरकार है। सीएम रोज जनहित में फैसले ले रहे हैं। हम सरकार में रहकर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, इसके बाद भी केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। सवाल यह है कि देश में परिस्थितियां क्या बनाई जाती हैं, ईडी व आइटी का डर दिखाया जाता है। हम डरने वाले नहीं हैं।