चतरा: उग्रवादियों के नाम आतंक मचाने वाले चार अरेस्ट, तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में की थी आगजनी

चतरा पुलिस ने 18 दिसंबर को लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में आगजनी करने वाले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम की कार्रवाई में संतोष गंझू सकेंद्र गंझू, बिहारी गंझू और प्रमोद गंझू को दबोचा गया है।

चतरा: उग्रवादियों के नाम आतंक मचाने वाले चार अरेस्ट, तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में की थी आगजनी

चतरा। चतरा पुलिस ने 18 दिसंबर को लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में आगजनी करने वाले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम की कार्रवाई में संतोष गंझू सकेंद्र गंझू, बिहारी गंझू और प्रमोद गंझू को दबोचा गया है। इनके पास से 7.65 बोर का दो देशी पिस्टल, 315 बोर का एक देशी कट्टा, 7.65 बोर का 28 कारतूस, 315 बोर का पांच गोली, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों का सात मोबाइल, एक बाइक व लेवी का 11 हजार रुपये बरामद किया गया है।
पकड़े गये क्रिमिनलों ने ही पिछले महीने 18 दिसंबर को लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के तेतरियाखाड़ कोलियरी में पांच ट्रकों में आग लगा दिया था। चार लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। टंडवा बालीडीह निवासी चारों ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार भी किया है।इन क्रिमिनलों ने चतरा पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के पूरनाडीह, लातेहार के बालूमाथ के तेतरियाखाड़ एवं बुकरू साइडिंग में फायररिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था।
बताया जाता है कि पिछले तीन-चार महीनों से सोशल मीडिया और पोस्टर के पिपरवार, टंडवा एवं लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में कोल माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही थी। एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि क्रिमिनलों का एक गैंग टंडवा थाना के बाली गांव में सक्रिय है। एसपी ने टंडवा एसडीपीओ विकास कुमार पांडेय के लीडरशीप में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने बाली गांव में रेड कर चारों क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ दबोचा। इनके खिलाफ पिपरवार, टंडवा, बालूमाथ एवं मैकलुस्कीगंज पुलिस स्टेशन में पांच मामले दर्ज हैं।