CM हेमंत सोरेन पहुंचे हजारीबाग, रुपेश पांडेय के मां को दिया नियुक्ति पत्र, पांच लाख का चेक भी सौंपा

CM हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के बरही गांव में इसी वर्ष सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मारे गये रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात की। सीएम हेमंत सोरेन ने बरही पहुंच रुपेश पांडे की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

CM हेमंत सोरेन पहुंचे हजारीबाग, रुपेश पांडेय के मां को दिया नियुक्ति पत्र, पांच लाख का चेक भी सौंपा
रांची। CM हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के बरही गांव में इसी वर्ष सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मारे गये रुपेश पांडे के परिजनों से मुलाकात की। सीएम हेमंत सोरेन ने बरही पहुंच रुपेश पांडे की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जिले के बरही गांव में फरवरी में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दिन गांव के ही कुछ दूसरे समुदाय के लोगों ने रुपेश पांडे (18) की निर्मम तरीके से मर्डर कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव कायम हो गया था। पीड़ित परिजन ने बॉडी रखकर जीटी रोड कई घंटों के लिए जाम कर दिया था। आक्रोशित लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की कुछ वाहनों को भी जला दिया था। माहौल बिगड़ते देख हजारीबाग जिले समेत झारखंड के 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी थी।
बीजेपी मामले पर खूब की थी राजनीति
रूपेश की मर्डर के विरोध में कई दिनों तक इस घटना के विरोध में बीजेपी एमएलए और लीडर विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन करते रहे।  बीजेपी एमएलए ने विधानसभा में इस सवाल पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की कोशिश की थी। कांग्रेस, जेएमएम व बीजेपी समेत कई दलों के नेता रूपेश पांडे के परिवार वालों से मिलने के लिए बरही गांव पहुंचने लगे। दिल्ली के बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड पहुंच गये थे।लेकिन पुलिस ने रांची एयरपोर्ट से कपिल मिश्रा को बरही ही नहीं जाने दिया। पुलिस को ऐसी आशंका थी कि कपिल मिश्रा के जाने से माहौल और खराब हो सकता है।
सीएम से रुपेश की मां ने की थी मुलाकात
रुपेश पांडे के परिजनों ने पिछले माह सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। परिजनों ने सीएम से इस मामले में न्याय की मांग की थी। सीएम ने खुद ही बरही गांव पहुंचकर रुपेश पांडे की माता को नियुक्ति पत्र व पांच लाख का चेक सौंप कर सभी को चौंका दिया है। हेमंत सरकार की यह पहल बीजेपी की एक पॉलिटिक्स पर एक तरीके का प्रहार भी है। इस मामले में सीएम पहले भी कह चुके हैं कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी।