ED की एक्शन के खिलाफ बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

ईडी एक्शन से कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल टेंशन में हैं। उन्होंने पीआईएल मामले में अरेस्ट किये जाने और उन पर मुकदमा चलाने जाने को लेकर ईडी खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।

ED की एक्शन के खिलाफ बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

रांची। ईडी एक्शन से कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल टेंशन में हैं। उन्होंने पीआईएल मामले में अरेस्ट किये जाने और उन पर मुकदमा चलाने जाने को लेकर ईडी खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:झारखंड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह, DGP ने सफलता पाने वाले 74 लोगों को किया सम्मानित

अमित अग्रवाल की आपराधिक रिट याचिका 410/2022 चीफ जस्टिस यूयू ललित की कोर्ट द्वारा सोमवार, 17 अक्तूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी है। इसे सुप्रीम कोर्ट ने मामला संख्या 68 के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसे अंतरिम राहत के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रंजीता रोहतगी की ओर से याचिका दायर की गयी है। इसमें ईडी डायरेक्टरेट की ओर से की जा रही कार्रवाई पर अंतरिम राहत दिये जाने की मांग की गयी है।

अमित अग्रवाल ने कहा है कि वह झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ शिकायतकर्ता थे। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया था। इस राशि को एडवोकेट ने शेल कंपनी से संबंधित पीआईएल में राहत देने के एवज में वसूला था। अमित अग्रवाल ने कहा कि ईडी ने इस मामले को जांच को अपने हाथ में ले लिया। अग्रवाल के अनुसार कंपलेनेंट होने के बावजूद उन्हें राजीव कुमार के साथ एक आरोपी के रूप में नेम्ड किया गया। उन्होंने कहा कि ईडी का आरोप है कि कोलकाता पुलिस की उसके खिलाफ मिलीभगत है उसे परेशान किया जा रहा है।

झारखंड हाईकोर्ट में  शिव शंकर शर्मा की दायर है की है PIL

झारखंड हाईकोर्ट में अमित अग्रवाल की कंपनी द्वारा शेल कंपनियों में ट्रांजैक्शन करने संबंधी शिव शंकर शर्मा की याचिका दायर है। हाईकोर्ट में दायर याचिका 4290 ऑफ 2021 में अमित अग्रवाल समेत कई अन्य नेताओं के नाम है। इसी मामले में 31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार को  अमित अग्रवाल ने 50 लाख रुपये के साथ कोलकाता पुलिस से अरेस्ट कराया था।

ईडी ने सात अक्तूबर को अमित अग्रवाल को किया था अरेस्ट

ईडी ने सात अक्तूबर को पूछताछ के बाद अमित अग्रवाल को अरेस्टर किया था। ईडी ने 14 अक्तूबर तक अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। इसके बाद से अमित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय इडी ने अमित अग्रवाल, एडवोकेट राजीव कुमार, सोनू अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ प्रोसीक्यूशन चार्जशीट फाइल की है। इसमें बिजनसमैन अमित अग्रवाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इतना ही नहीं, एडवोकेट राजीव कुमार की अरेस्टिंग को लेकर ईडी ने चार आइपीएस समेत अन्य के खिलाफ भी अपनी दबिश बढ़ा दी है।

ईडी द्वारा राजधानी के कई महत्वपूर्ण इलाके में अमित अग्रवाल की ओर से किये गये निवेश के कागजात खंगाले जा रहे हैं। . इसकी जानकारी भी पुलिस से मांगी गयी है। ईडी की तरफ से राज्य में हुए एक हजार करोड़ के माइनिंग घोटाले को लेकर वापर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, बिजनसमैन अमित अग्रवाल, जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा तथा अन्य के सीडीआर तथा अन्य बिजनस से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गयी है।  ईडी ने अग्रवाल और राजीव कुमार के खिलाफ अभियोजन की शिकायत दर्ज की थी। ईडी के अनुसार  झारखंड में एक 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले का बड़ा हिस्सा अमित अग्रवाल की कई कंपनियों के माध्यम से लांड्रिंग किया गया था।