SAIL में निकली बंपर बहाली, 26 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक फार्म जमा होंगे, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 314 नये स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी। इससे मैनपावर की कमी झेल रहे कंपनी प्रबंधन को बड़ी राहत मिलने वाली है। उम्मीदवारों का चयन ओसीटीटी यानी की आपरेटर कम टेक्निशियन ट्रेनिंग के पद पर एस-3 ग्रेड में किया जायेगा।

SAIL में निकली बंपर बहाली, 26 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक फार्म जमा होंगे, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया
  • नई नियुक्ति से बढ़ेगी सेल प्रबंधन की क्षमता
बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 314 नये स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी। इससे मैनपावर की कमी झेल रहे कंपनी प्रबंधन को बड़ी राहत मिलने वाली है। उम्मीदवारों का चयन ओसीटीटी यानी की आपरेटर कम टेक्निशियन ट्रेनिंग के पद पर एस-3 ग्रेड में किया जायेगा।
पद की अर्हता रखने वाले कैंडिडेट्स को 26 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक सेल के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए पांच सौ रुपये तो अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए दो सौ रुपये बतौर आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन जमा होने के बाद उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. सफल कैंडिडेट्स का कौशल जांच व मेडिकल टेस्ट के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा। नयी नियुक्ति संयंत्रकर्मियों में कुल 84 कैंडिडेट बोकारो इस्पात संयंत्र में बहाल होंगे।
कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही उन्हें मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। सलेक्टेड से मेट्रोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्टूमेसन, सिविल, केमिकल, क्रामिक्स, इलोक्ट्रोनिक तथा आईटी कंप्यूटर आदि के क्षेत्र में सेवा लिया जायेगा।
किस इकाई में कितने कैंडिडेट्स की होगी नियुक्ति इकाई का नाम संख्या
1. बोकारो इस्पात संयंत्र 84
2. भिलाई इस्पात संयंत्र 80
3. राउरकेला इस्पात संयंत्र 45
4. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र 25
5. बर्नपुर इस्पात संयंत्र 60
6. एलाय इस्पात संयंत्र 5
7. चंद्रपुर इस्पात संयंत्र 5
8. एसआरयू इकाई 8
9. आरडीसीआइएस रांची 2