बोकारो: मेड इन यूएसए यूरेनियम तस्करी की एटीएस ने शुरू की जांच, केस को टेकओवर करेगी एनआइए

झारखंड एसआइटी ने बोकारो में बरामद 6.3 किलो मेड इन यूएसए यूरेनियम मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट में यूरेनियम की पुष्टि होने पर NIA इस केस को टेकओवर करेगी। एनआइए को झारखंड एटीएम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। 

बोकारो: मेड इन यूएसए यूरेनियम तस्करी की एटीएस ने शुरू की जांच, केस को टेकओवर करेगी एनआइए
  • जमशेदपुर के यूसीआइएल में होगी जांच

बोकारो। झारखंड एसआइटी ने बोकारो में बरामद 6.3 किलो मेड इन यूएसए यूरेनियम मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट में यूरेनियम की पुष्टि होने पर NIA इस केस को टेकओवर करेगी। एनआइए को झारखंड एटीएम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। 
बोकारो पुलिस ने बरामद यूरेनियम का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। यूरेनियम तस्करों का लिंक तलाशने के लिए झारखंड एटीएस की टीम बोकारो पहुंची थी। एटीएस डीएसपी के साथ पहुंची टीम ने हरला पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस अफसरों से आरोपितों का नाम व पता समेत अन्य अन्य जानकारी ली। टीम ने सभी आरोपितों का मोबाइल नंबर लिया। जब्त की गयी यूरेनियम को भी देखा।पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर एटीसी की टीम जांच करने बोकारो आई थी। 

जादूगोड़ा में जांच संभव
यूरेनियम एक मिनरल्स है, जिसे जादूगोड़ा स्थित यूसीआईएल लैब के मेट्रोलोजिकल विभाग में जांच किया जा सकता है। लेकिन यह कोर्ट की अनुमति के बाद ही संभव है। पुलिस इस बात की जानकारी हासिल की है कि यूरेनियम के सैंपल को जांच के लिए कैसे लिया जाए और कोर्ट के बाद इसे कैसे जांचस्थल तक पहुंचाया जाए। पुलिस स्टेशन के मालखाना में कार्बन पेपर में लपेटकर रखे गये इस रेडियो एक्टिव तत्व को और सुरक्षित तरीके से रखने की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु बम बनाने और नाभिकीय संयंत्रों में होता है।यूरेनियम बरामदगी के मामले में हरला पुलिस कोर्ट से बरामद पदार्थ के एक्सपर्ट से जांच की अनुमति मांगेगी। इस दिशा में हरला पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। जांच के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा की बरामद पदार्थ यूरेनियम है या नही, अगर है तो उसकी तीव्रता कितनी है। अभी गिरफ्तार आरोपियों व प्रारंभिक जांच के आधार पर बरामद पदार्थ को रेडियो एक्टिव मेजेर मिनरल्स यूरेनियम माना जा रहा है। 

छह किलो 300 ग्राम यूरेनियम के साथ पकड़े गये थे सात

बोकारो की हरला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार दो जून को हरला थाना पुलिस को यूरेनियम तस्करी में सात युवकों को हरला के अलावा चास और जरीडीह से दबोची थी। पुलिस ने इनके पास से छह किलो तीन सौ ग्राम यूरेनियम बरामद किया था। 
मोबाइल नंबरों को खंगाल रही पुलिस
पुलिस गिरिडीह व पुरुलिया के दो तस्करों के साथ-साथ जेल भेजे गये सात तस्करों का मोबाइल नंबर खंगाल रही है। कॉल डिटेल से पुलिस गैंग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना चाह रही है।