बिहार:बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक डूबे, चार बचाये गये, दो की बॉडी बरामद

बेगूसराय के सिमरिया गंगातट पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आये छह युवक गंगा स्नान करने के दौरान डूब गये। हालांकि गोताखोर की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। वहीं एक अज्ञात समेत तीन की बॉडी गोताखोरों ने निकाले हैं। 

बिहार:बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक डूबे, चार बचाये गये, दो की बॉडी बरामद

बेगूसराय। सिमरिया गंगातट पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आये छह युवक गंगा स्नान करने के दौरान डूब गये। हालांकि गोताखोर की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। वहीं एक अज्ञात समेत तीन की बॉडी गोताखोरों ने निकाले हैं। 
गंगा स्नान के दौरान डूबे सभी लोग अलग-अलग गांव से मुंडन संस्कार में शामिल होने आये थे। गंगा स्नान करने के दौरान पैर के गहरे गड्ढे में चले जाने की वजह से हादसा हुआ। गोताखोर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबे तीन युवक की बॉडी बरामद कर लिया है। गंगा नदी से ही मिले एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। वहीं बाकी तीन शव का खोज गोताखोर की टीम के द्वारा किया जा रहा है। 

गोताखोर की टीम ने बथौली निवासी रंजीत तांती के बेटे इंटर का छात्र रोहित कुमार (20) व मुफसिल थाना क्षेत्र के हरिया गांव निवासी उमेश शर्मा के बेटे विकाश कुमार (22) का शव बरामद कर लिया है। गंगा स्नान के दौरान ही मालती गांव निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र शिवम कुमार, मुफसिल थाना के हरदिया गांव निवासी लड्डू लाल महतो के पुत्र लक्ष्मण कुमार व बेगूसराय विशनपुर निवासी विश्वनाथ ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर के पुत्र सत्यम कुमार भी डूब गये थे।

घटना की सूचना पाकर बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बरौनी इंस्पेक्टर राजीव लाल व चकिया ओपी के पुअनि अशोक पासवान मौके पर पहुंच छानबीन की। गंगा स्नान के दौरान डूबे लोगों के परिजनों ने सिमरिया गंगातट पर इतनी अधिक भीड़ होने के बावजूद आपात स्थिति के लिए गोताखोरों की विशेष व्यवस्था नहीं रहने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।