बिहार: पश्चिम चम्पारण के DM कुंदन कुमार हुए पीएम एक्सेलेंस अवार्ड के लिए सलेक्ट

पश्चिम चंपारण जिले के डीएम कुंदन कुमार को एक बार फिर प्रधानमंत्री से बेहतर काम के लिए पुरस्कार मिलेगा। डीएम को चनपटिया स्टार्टअप जोन की स्थापना, लॉकडाउन में बाहर से लौटे मजदूरों को उद्यमी बनाने के अभिनव प्रयोग के लिए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री सिविल सर्विस दिवस पर यह पुरस्कार मिलेगा। 

बिहार: पश्चिम चम्पारण के DM कुंदन कुमार हुए पीएम एक्सेलेंस अवार्ड के लिए सलेक्ट

पटना। पश्चिम चंपारण जिले के डीएम कुंदन कुमार को एक बार फिर प्रधानमंत्री से बेहतर काम के लिए पुरस्कार मिलेगा। डीएम को चनपटिया स्टार्टअप जोन की स्थापना, लॉकडाउन में बाहर से लौटे मजदूरों को उद्यमी बनाने के अभिनव प्रयोग के लिए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री सिविल सर्विस दिवस पर यह पुरस्कार मिलेगा। 

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता समेत 22 अरेस्ट, क्राइम ब्रांच को सौंपी जायेगी जांच
डीएम ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित प्राइम मिनिस्टर्स अवार्ड 2021 के तहत इनोवेशन कोटि में पुरस्कार के लिए मेरा चयन किया गया है। स्टार्टअप जोन के लिए 20 लाख रुपये की अवार्ड राशि भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेगी। 
लॉकडाउन में लौटे श्रमिकों को बनाया उद्यमी

उल्लेखनीय कि लॉकडाउन में अस्सी हजार से ज्यादा कामगारों की पश्चिमी चम्पारण जिले में घर वापसी हुई थी। सभी कामगार अपना घर-बार छोड़कर अन्य राज्यों में किसी न किसी कंपनी के लिए मजदूरी का काम करते थे। लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधन चले जाने से अवसाद और परेशानी में वापस आये। क्वारंटाइन कैम्प में 14 दिनों के क्वारंटइन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा इनकी स्किल मैपिंग कराई गई। जिले में उद्यम स्थापित करने के लिए उनसे सुझाव लिये गये। स्किल मैपिंग के दौरान मुख्य रूप से टेक्सटाइल एंड एपरिल, फूटवेयर, बम्बू एंड क्राफ्ट आदि विधा में इनके पारंगत होने की जानकारी प्राप्त हुई। इन क्षेत्रों में इनकी पारंगता जानकार भविष्य में इन कामगारों से संपर्क करने के लिए उद्यम मित्र मंडल का निर्माण किया गया। 

अब तक 57 उद्यमियों ने स्थापित किया है उद्यम

डीएम कुंदन कुमार ने वापस लौटे कामगारों के लिए कोरोना जैसी आपदा में अवसर की तलाश करने का प्रयास किया। इसका परिणाम साकार हुआ।डीएम के कुशल मार्गदर्शन अब तक 57 उद्यमियों ने स्टार्टअप जोन में यूनिट स्थापित कर लिया है। इस कैंपस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के 400 से अधिक मशीनों की स्थापना हो चुकी है। इससे उत्पादित 15 करोड़ से ज्यादा के सामानों की बिक्री लोकल बाजार सहित अन्य जिले, राज्यों तथा विदेशों में किया जा चुका है। यहां बनारसी साड़ी, स्वेटर, कश्मीरी शाल सहित 25 से अधिक प्रकार की सामग्रियों का निर्माण किया रहा है। इसके अतिरिक्त सेनेटरी पैड, फुटवेयर्स, स्टील के बर्तन का भी निर्माण किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही ई-रिक्शा की भी असेम्बलिंग स्टार्टअप जोन में शुरू कर दिया गया है।

बांका में डीएम रहते कुंदन कुमार ने उन्नयन योजना के लिए प्रधानमंत्री से अवार्ड प्राप्त किया था। अब पश्चिम चंपारण में स्टार्टअप जोन के इनोवेशन के लिए दूसरी बार पुरस्कार मिलेगा। पहला डीएम के इनोवेशन से चनपटिया के बाद हरनाटांड़ और चौतरवा में उद्योग का हब बनाने का काम चल रहा है। दूसरा प्रधानमंत्री से जिले को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।