बिहार: सुपौल का DFO के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, एक करोड़ के फ्लैट्स के कागजात, 12 बैंक अकाउंट जब्त

बिहार विजीलेंट की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल के DFO सुनील कुमार शरण के ठिकानों पर रेड की है। वीजीलेंस ने डीएफओ के सुपौल स्थित किराये के घर से शनिवार देर शाम लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश, गोल्ड ज्वेलरी, एक दर्जन बैंक अकाउंट, दर्जन भर एटीएम कार्ड एवं पटना में एक करोड़ रुपये के जमीन एवं फ्लैट के कागजात के अलावा एलआईसी में निवेश के कागजात बरामद किया गया है। डीएफओ के कई चल-अचल संपत्ति का पता चला है।

बिहार: सुपौल का DFO के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, एक करोड़ के फ्लैट्स के कागजात, 12 बैंक अकाउंट जब्त
  • डेढ़ लाख कैश व भारी मात्रा में गोल्ड ज्वेलरी बरामद

पटना। बिहार विजीलेंट की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल के DFO सुनील कुमार शरण के ठिकानों पर रेड की है। वीजीलेंस ने डीएफओ के सुपौल स्थित किराये के घर से शनिवार देर शाम लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश, गोल्ड ज्वेलरी, एक दर्जन बैंक अकाउंट, दर्जन भर एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं। 

मन्नत पूरी होने पर रांची के भक्त ने मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल में लगवाया 101 किलो का चांदी का दरवाजा

विजीलेंस रेड में डीएफओ के पटना में एक करोड़ रुपये के जमीन एवं फ्लैट के कागजात के अलावा एलआईसी में निवेश के कागजात बरामद किया गया है। डीएफओ के कई चल-अचल संपत्ति का पता चला है।सुपौल के डीएफओ सुनील कुमार शरण के के खिलाफ विजीलेंस पटना में 22लाख रुपयेआय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर 28 अप्रैल को FIR दर्ज हुआ है।

विजीलेंस टीम कोर्ट से सर्च वांरट लेकर सुपौ स्थिति उनके किराये के घर में रेड की है। घर से डेढ़ लाख कैश, ज्वेलरी और पटना में करोड़ों रुपये के फ्लैट के कागजात मिले हैं। उनके 12 बैंक अकाउंट भी सीज किया गया है। उनके पटना स्थित आवास पर भी रेड की गयी है।