Bihar: पुलिस कांस्टेबल से 'मसाज' कराते पटना के एएसपी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

बिहार के राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ सह एएसपी मनीष कुमार का पुलिस कांस्टेबल से शरीर दबवाते हुए शनिवार को वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप है।

Bihar: पुलिस कांस्टेबल से 'मसाज' कराते पटना के एएसपी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

पटना। बिहार के राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ सह एएसपी मनीष कुमार का पुलिस कांस्टेबल से शरीर दबवाते हुए शनिवार को वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें: Bihar: आइजी  Vikas Vaibhav ने किया ट्वीट, मूर्ख के पांच लक्षण

चार सेकंड और 15 सेकंड के दो वीडियो के साथ एक लेटर भी इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  इस पर चार महिला और तीन पुरुष पुलिस कांस्टेबल के साइन हैं। हालांकि, थ्री सोसाइटीज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेटर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों के नाम से है।
एसएसपी ने बताया कि यह मामला नवंबर, 2022 में प्रकाश में आया था। इसकी जांच कर स्टेट गवर्नमेंट को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। रिपोर्ट गोपनीय है, जिसे शेयर नहीं किया जा सकता। वहीं, एएसपी ने इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो की हकीकत कुछ और है। षड्यंत्र का भंडाफोड़ किया जायेगा।

लेटर में लिखा गया है कि 27 अगस्त 2022 को पुलिस केंद्र के आदेश पर बज्र क्यूआरटी और लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के लिए छह पुरुष व चार महिला कांस्टेबल को फुलवारीशरीफ पुलिस सबडिवीजनमें प्रतिनियुक्त किया गया था। आरोप है कि पुरुष जवानों को एएसपी घर बुलाकर पैर दबवाने, मालिश करवाने, कपड़े धुलवाने आदि का निजी कार्य करवाते हैं। मना करने पर अमानवीय व्यवहार करते हैं। इसके कारण एक-दो कांस्टेबल डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने एसएसपी से मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है