बिहार: लखीसराय में सीआइडी ASP के घर के पास पटाखों का सीरियल ब्लास्ट, 30 धमाकों से दहशत

हार के लखीसराय टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी बाजार नया टोला में स्थित एएसपी ममता कल्याणी के आवास के बाहर गुरुवार की रात पटाखे के सीरियल तरीके से ब्लास्ट किया गया। लखसरीय एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 

बिहार: लखीसराय में सीआइडी ASP के घर के पास पटाखों का सीरियल ब्लास्ट, 30 धमाकों से दहशत
पटना। बिहार के लखीसराय टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी बाजार नया टोला में स्थित एएसपी ममता कल्याणी के आवास के बाहर गुरुवार की रात पटाखे के सीरियल तरीके से ब्लास्ट किया गया। लखसरीय एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 
बताया जाता है कि गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सीरियल पटाखा फोड़कर लोगों में लोगों में दहशत उत्पन्न कर दिया। असामाजिक तत्वों ने सामान्य से ब्रांडेड पटाखे को दीवौर घड़ी के सहारे ब्लास्ट किया। इससे टाइम बम फटने की अफवाह शहर में फैल गई। लोगों में दहशत का भी माहौल रहा। 
पटना में सीआईडी एएसपी के रूप में कार्यरत ममता कल्याणी के आवास के बाहर एक के बाद एक 30 धमाके हुए। यह धमाका तेज आवाज करने वाले पटाखे का था। असामाजिक तत्वों ने पटाखे को दीवार घड़ी के जरिए इस तरह फिट कर दिया था कि निर्धारित समय पर सभी पटाखे चिंगारी उत्पन्न होने के बाद फूटने लगे। पटाखे के साथ घड़ी को देख अपने-अपने घरों में दहशत से घरों में कैद हो गये। बाद में पटाखे की आवाज शांत होने के कुछ समय बाद लोग घरों से बाहर निकले तो वहां घड़ी व पटाखे के कुछ अवशेष दिखे। 
टाइम बम होने की आशंका पर  पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी ममता कल्याणी के भाई ज्ञान स्वरूप ने बताया कि यहां किस उद्देश्य से विस्फोट किया गया, यह कहना मुश्किल है। यह असामाजिक तत्वों की करतूत है या जान बूझकर इस तरह से किया गया यह नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर अवशेषों का संग्रह कर अपने साथ ले गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ्फसर ने बताया कि वह पटाखा था, जिसे दीवार घड़ी के मदद से विस्फोट किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसपी पंकज कुमार ने कहा कि करीब नौ से साढ़े नौ बजे के बीच पटाखे को ब्लास्ट किया गया है। यह ब्रांडेड पटाखा था। घटनास्थल से एक घड़ी भी बरामद हुई है, जिसका कनेक्शन पटाखे से है। यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है। यह देखा जा रहा है कि विस्फोट करने में उस घड़ी की मदद किस हद तक ली गई है। क्या उद्देश्य था। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। पहचान के बाद संबंधित लोगों पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।