बिहार: गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटपाट, क्रिमिनलों ने लूट लिया एक करोड़ से ज्या दा का सोना-चांदी

आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोपालगंज में जय मां दुर्गे ज्वेलर्स से एक करोड़ से ज्याजदा के ज्वेलरी लूट लिए हैं। दुकान के स्टाफ कुंदन कुमार के अनुसार बदमाशों ने डेढ़ किलो सोना व 25 किलो चांदी के साथ चार कैश लूट ली।

बिहार: गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटपाट, क्रिमिनलों ने लूट लिया एक करोड़ से ज्या दा का सोना-चांदी

गोपालगंज। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोपालगंज में जय मां दुर्गे ज्वेलर्स से एक करोड़ से ज्याजदा के ज्वेलरी लूट लिए हैं। दुकान के स्टाफ कुंदन कुमार के अनुसार बदमाशों ने डेढ़ किलो सोना व 25 किलो चांदी के साथ चार कैश लूट ली। घटना के विरोध में थावे बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल होती ही RPN पर गुस्साई कांग्रेस, बताया डरपोक, अंबा बोली- झारखंड की सरकार को गिराने में लगे थे

दो बाइक से आये थे चार क्रिमिनल 

थावे पुलिस स्टेशन एरिया के थावे बाजार में जय मां दुर्गे ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप में मंगलवार को आम दिनों की तरह दुकान के स्टाथफ कस्टमर को ज्वेलरी दिखा रहे थे। इसी बीच से पिस्टल लिये दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे। वे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि हेलमेट पहने दो अपराधी गेट के पास खड़े हो जाते हैं। दो क्रिमिनल काउंटर तड़पकर शोकेस से ज्वेलरी समेटने में जुट जाते हैं। इस दौरान दुकान में मौजूद कस्टमर्स को जमीन पर बैठा उन्हेंं एक किनारे कर देते हैं। इसमें एक युवक और दो महिलाएं दिख रही हैं। दो क्रिमिननल गेट पर खड़े होकर बाहर भी ताक-झांक कर रहे हैं। 

क्रिमिनल 75 लाख रुपये को गोल्ड व 16 लाख कीमत की चांदी व चार लाख कैश लेकर दुकान से निकल फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसपी के साथ डीएसपी व कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पहुंची। पुलिस सीसीटीवी खंगाली है।