Bihar: रक्सौल में गोली मारकर हुई लूटपाट का खुलासा, 70.83 लाख इंडियन और 14.36 लाख नेपाली रुपये के साथ दो अरेस्ट

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल में रेल पुलिस ने लूट के 70 लाख 83 हजार 500 इंडियन और 14 लाख 36 हजार 750 नेपाली रुपये बरामद कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। नोट गिनने की चार मशीनें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं।

Bihar: रक्सौल में गोली मारकर हुई लूटपाट का खुलासा, 70.83 लाख इंडियन और 14.36 लाख नेपाली रुपये के साथ दो अरेस्ट

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल में रेल पुलिस ने लूट के 70 लाख 83 हजार 500 इंडियन और 14 लाख 36 हजार 750 नेपाली रुपये बरामद कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। नोट गिनने की चार मशीनें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:Police Constable Prabha Bharti Murder Case: हसन अरशद ने छोटू बनकर बनाई थी महिला कांस्टेबल से नजदीकी
पुलिस गिरफ्त में आये लोगों में एक मो. इलियास और दूसरा मो. साहेब ग्राम सिरिसिया माल थाना नकरदेई निवासी है।घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित अन्य क्रिमिनल अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। फरार क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है। 
लूट में शामिल दो क्रिमिनलों के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। दो क्रिमिनलों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के समी एक युवक को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए थे। पीड़ित की ओर से पुलिस में दर्ज कंपलेन में 15 लाख रुपये लूट की बातों का उल्लेख है। हालांकि पुलिस 70 लाख से अधिक कैश बरामद की है।

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि भारी मात्रा में बरामद इंडियन और नेपाली रुपये को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस में दर्ज करायी गयी FIR में 15 लाख रुपये लूट की बात कही गयी है।  जबकि बरामद राशि बहुत अधिक है। बरामद रुपये के स्त्रोत की जांच हो रही है। इसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला सट्टा कारोबार से जुड़ा मिल रहा है।

यह है मामला
सुरपनिया गांव निवासी धीरज कुमार अपने एक साथी के साथ पटना से बुधवार सुबह चार बजे रक्सौल पहुंचा था। यहां उसने दो अन्य लोगों से भी रुपये लिए। दोनों इंडियन करेंसी को नेपाली में बदलने का कार्य करते हैं। ये लोग बड़ी-बड़ी पार्टियों के लिए कूरियर का कार्य भी करते हैं। दोनों रुपये से भरा बैग लेकर स्टेशन की तरफ जा रहे थे। सिंचाई विभाग के ऑफिस के समीप धीरज पर चाकू से हमला कर और गोली मार कर रुपये लूट लिए थे। उसका साथी भाग निकला था। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
क्रिमिनलों की गोली से घायल युवक धीरज कुमार का इलाज शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है।