बिहार: राजेंद्र सिंह की घर वापसी, एलजेपी छोड़ बीजेपी में लौटे

बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेरपी कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतरकर कैबनेट मिनिस्टर सह जेडीयू कैंडिडेट जय कुमार सिंह की हार की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र सिंह की रविवार को बीजेपी में वापसी हो गई। बिहार भाजपा प्रसिडेंट संजय जयसवाल ने अपने बेतिया स्थित आवास पर पार्टी के महामंत्री रहे राजेंद्र सिंह को पुनः पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ने राजेंद्र सिंह की घर  वापसी कर सहयोगी जेडीयू को साफ मैसेज दे दिया है। 

बिहार: राजेंद्र सिंह की घर वापसी, एलजेपी छोड़ बीजेपी में लौटे
  • मिनिस्टर रहे जेडीयू कैंडिडेट जय कुमार सिंह की हार का कारण बने थे विधानसभा चुनाव में

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेरपी कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतरकर कैबनेट मिनिस्टर सह जेडीयू कैंडिडेट जय कुमार सिंह की हार की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र सिंह की रविवार को बीजेपी में वापसी हो गई। बिहार भाजपा प्रसिडेंट संजय जयसवाल ने अपने बेतिया स्थित आवास पर पार्टी के महामंत्री रहे राजेंद्र सिंह को पुनः पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ने राजेंद्र सिंह की घर  वापसी कर सहयोगी जेडीयू को साफ मैसेज दे दिया है। 

बिहार: नालंदा बहन के सामने ही भाई को मार दी गोली, जख्मी युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत

डॉ जयसवाल ने एक साथ काम करने के लिए स्वागत किया। जायसवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मौके पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग और विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे। भाजपा राजेन्द्र सिंह पहले बिहार बीजेपी में प्रदेश महामंत्री और उपाध्यक्ष रह चुके थे। वे 2020 विस चुनाव के दौरान एलजेपी  में शामिल होकर रोहतास के दिनारा सीट से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में उनकी हार हो गई थी। इसके बाद बीजेपी ने राजेंद्र सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। राजेन्द्र सिंह ने उस सीट पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री रहे व जदयू के कद्दावर नेता जय कुमार सिंह को तीसरे नंबर पर ढ़केल दिया था। एलजेपी के टिकट पर राजेन्द्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे।
राजेन्द्र सिंह को बीजेपी में वापसलाने के लिए काफी दिनों से चर्चा थी।अब जाकर उन्हें दल में शामिल कराया गया है। राजेंद्र सिंह बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार किये जाते थे। वे आरएसएस के प्रचारक भी थे। लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी उपाध्यक्ष का पद छोड़ एलजेपी में शामिल हो गए थे। चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।