बिहार: RJD का 25 वां स्थापना दिवस समारोह: बोले लालू - हम मिट जायेंगें, झुकेंगे नहीं 

आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सेंट्रल नरेंद्र मोदी सरकार व बिहार सीएम नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की। दिल्ली से वर्चुअली संबोधन में लालू ने  विरोधियों पर जमकर तंज कसे। पार्टी कार्यकर्ताओं से जल्द ही बिहार आने का वादा किया।

बिहार: RJD का 25 वां स्थापना दिवस समारोह: बोले लालू - हम मिट जायेंगें, झुकेंगे नहीं 
  • आरजेडी सुप्रीमो का वर्चुअली संबोधन-विरोधियों को कहा- मूस मोटइहें तो लोढ़ा होइहें

पटना।आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सेंट्रल नरेंद्र मोदी सरकार व बिहार सीएम नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की। दिल्ली से वर्चुअली संबोधन में लालू ने  विरोधियों पर जमकर तंज कसे। पार्टी कार्यकर्ताओं से जल्द ही बिहार आने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद नहीं हूं इसका मुझे अफसोस है। रजत जयंती में सहभागी बनने के लिए मैं बिहार और देश की जनता को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि राजद का यह स्थापना दिवस विषम परिस्थितियों में मनाया जा रहा है। लालू ने कहा कि वे अब ठीक हैं।  जल्दी ही बिहार आयेंगे। 
हमरा राज जंगलराज नहीं जनराज रहा 
उन्होंने उम्मीद जताई कि तेजस्वी के नेतृत्व में आरजेडी आगे बढ़ेगा। विरोधियों को अपने अंदाज में चेताते हुए उन्होंने कहा- मूस मोटइहें तो लोढ़ा होइहें। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का बेल पर रिहा होने के बाद कार्यकर्ताओं से पहला सामूहिक संवाद था। लालू ने कहा, 'मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मिट जायेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। वे हमारी सरकार को जंगलराज कहते हैं। हमने तो तवा पर एक ही साइड से पक रोटी को पलटने का काम किया। हमरा राज जंगलराज नहीं जनराज रहा। चरवाहा स्कूल एक मैसेज था कि पेट के साथ शिक्षा का भी इंतजाम हो।
पार्टी सम्भालने के लिए तेजस्वी यादव की तारीफ की
उन्होंने अपनी गैरहाजिरी में पार्टी सम्भालने के लिए अपने बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी अनुपस्थिति में चुनाव हुआ। हम तड़पते रह गयें। हमें मलाल है। तेजस्वी से बात होती रहती थी। उसने कहा कि पापा चिंता मत कीजिए। हम लोगों से निपट लेंगे।  लालू ने राष्ट्रीय जनता दल के गठन से लेकर अभी तक के संघर्ष के बारे में विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि रामकृष्ण हेगड़े के परामर्श से पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल रखा गया था। पार्टी के स्थापना काल से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने संघर्ष छेड़ा कि मंडल कमीशन लागू करो। उस समय की सरकार ने गाड़ी रोककर रास्ते में कुटाई कराई, फिर हम लोग दिल्ली पहुंचे। नारा बुलंद किया कि मंडल कमीशन लागू करो। इंडिया गेट से हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में रिहा कर दिया गया।

बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला 
आरजेडी सुप्रीमो ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे साथ जनता की ताकत है। हमारे साथ अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और गरीब हैं। कोरोना प्रलय जैसा है लेकिन उससे बढ़कर महंगाई और बेरोजगारी लोगों की कमर तोड़ रही है। लालू यादव ने कहा कि यदि हमारी सरकार में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते तो लोग हमें चलने नहीं देते लेकिन आज सब मजबूर हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल का दाम घी को पीछे कर रहा है।
सेंट्रल व बिहार गवर्नमेंट पूरी तरह  फेल
लालू यादव ने सेंट्रल व बिहार गवर्नमेंट पर  कोरोना काल में लोगों की मदद न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश हजारों वर्ष पीछे चला गया है। यह कोरोना और मौजूदा सरकार के चलते हुआ। हालत यह है कि हम एक दूसरे से मिल नहीं सकते। कोरोना की थर्ड वेव आने वाली है। देश में अनगिनत मौतें हुई हैं। चिकित्सा सहायता के अभाव में बिहार में भी अनगिनत मौतें हुई हैं। गांव में जो मरे सो मरे, शहर में भी बहुत सी जानें गईं। किसी चीज का इंतजाम नहीं रहा। देश जिस तरह पिछड़ा है उसकी पूर्ति करना साधारण बात नहीं है। एक तरफ आर्थिक संकट है। दूसरी तरफ सामाजिक तानाबाना खंडित किया जा रहा है। अब  कभी-कभी अयोध्या के बाद मथुरा का सुनाई दे रहा है। ये लोग क्या चाहते हैं। सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। पार्टी के लोगों से यही कहूंगा कि वे सामाजिक तानाबाना को मजबूत करने के लिए काम करते रहें। लालू यादव ने कहा कि आज स्थिति यह है कि संसद भी नियमित रूप से नहीं चल पा रही है। 

राबड़ी और तेजस्वी नहीं होते तो रांची में ही हमें खत्म कर दिया जाता
लालू ने कहा अगर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी नहीं होतीं तो रांची में ही मैं खत्म हो जाता दोनों के सहयोग से मुझे दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया। बहुत सेवा की। खानपान और पानी का थोड़ा परहेज है लेकिन बहुत जल्द आप सबके बीच आऊंगा।अंत में उन्होंने पटना के मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेताओं का बारी-बारी से नाम लेकर कहा कि हम सबको देख और पहचान रहे हैं। अंत में दिल्ली में लालू ने केक काटा। मौके पर एक्स सीएम राबड़ी देवी, एमपी मीसा यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

तेजस्वी और तेजप्रताप की जमकर की तारीफ
लालू ने कहा कि तेजस्वी तो बढ़िया देते हैं। तेजप्रताप भी बढ़िया बोलते हैं। जगदानंद सिंह को हर बात की जानकारी है। मैं जगदानंद जी को भाई कहता हूं। वो कभी भाषण नहीं देते हैं, लेकिन मैं जब आता हूं तो वो बोलते हैं और शानदार बोलते हैं।

नीतीश सरकार बेरोजगारी से निपटने में विफल: तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों का एमएसपी तय नहीं है, लेकिन डीएम का 12 फीसदी कमीशन तय है। बिहार की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह सनी लियोनी को पास कर दिया गया। हर तरफ बेईमानी है। यहां आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है।
बिहार में सिर्फ घूसखोरी, भ्रष्टाचार के पितामह हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह खुद नीतीश कुमार हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सिर्फ घूसखोरी है। जनता ने तो नीतीश कुमार की पार्टी को चौथे नंबर पर ला दिया था लेकिन लेकिन चुनाव आयोग ने इनकी पार्टी को तीसरे नंबर की बना दी। 
उन्होंने कहा कि आज तक बिहार में भाजपा को सीएम का चेहरा नहीं मिला। आज बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच खेल चल रहा है। तेजस्वी ने कहा कि राजद माई (मुस्लिम-यादव) की पार्टी नहीं ए-टू-जेड़ की पार्टी है। विरोधियों की साजिश रहती है कि राजद को सिर्फ माई में निपटा दो।  तेजस्वी ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर राजद आंदोलन करेगा। इसकी तैयारी में जुट जाइए, संघर्ष के लिए तैयार हो जाइए, आर्थिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। तेजस्वी यादव ने पार्टी के भीतर रहकर खिलाफ में काम करने वाले नेताओं पर भी तल्ख तेवर अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष से कार्रवाई करने का आग्रह किया।  
हम बिना अध्ययन किये हम कोई काम नहीं करते
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिना अध्ययन किये हम कोई काम नहीं करते। कोरोना टीका स्पुतनिक लगाने पर तेजस्वी ने कहा कि हम साईंटिफिट तरीके से काम करते हैं। हमने अध्ययन के बाद स्पुतनिक टीका लगाने का निर्णय लिया। नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर तेजस्वी ने कहा, हमने बोला क्या कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए दिल्ली क्यों गये, क्या बिहार में डॉक्टर नहीं हैं। हमने यह सवाल नहीं उठाया। अब वे अच्छे से आंख बनवा लिये हैं तो अच्छे से देख रहे होंगे। कान की समस्या नहीं है, वे अच्छा से सुनते हैं।
तेजप्रताप ने कसा तंज, कहा- जगदानंद अंकल गुस्साये हुए हैं हम पर

पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश नेतृत्व पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करना चाहिए। पार्टी में कुछ लोग हैं जो दल को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते। हम सच्चाई बोलते हैं लेकिन कुछ लोग सच्चाई सुनना नहीं चाहते। तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी दें, एक गाड़ी की व्यवस्था करें। अगर रात में किसी गरीब को अस्पताल ले जाने की जरूरत हो तो वो ले जाये। 
तेजप्रताप यादव ने सभी लोगों से हाथ उठाया और कहा कि अगर हम सही बोल रहे तो हाथ उठाकर समर्थन दीजिए। सभी लोगों ने हाथ उठाया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया। तेजप्रताप को यह बात अच्छी नहीं लगी। इस पर तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है जगदानंद अंकल हमसे गुस्साये हुए हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन करिए, गोली खाने के लिए हम तैयार हैं। राजद के कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग पैर खींचने का काम करते हैं। 

मुझे पीछे खींचा जाता है, ताकि मैं हीरो न बन जाऊं
तेजप्रताप ने मंच से ही नाराजगी जताई और कहा कि मुझे पीछे खींचा जाता है ताकि मैं हीरो न बन जाऊं। भाषण देते वक्त तेज प्रताप का माइक खराब हुआ तो उन्होंने कहा कि सच कोई सुनना नहीं चाहता है इसलिए माइक खराब हो गया। तेज प्रताप ने अपनी तुलना लालू प्रसाद से करते हुए कहा कि मेरी बातों का लोग मजाक उड़ाते हैं। ऐसे ही मेरे पिताजी की बातों पर भी लोग हंसते थे। मैं सच बोलता हूं, इसलिए लोग मुझसे डरते हैं और कहते हैं कि यह दूसरा लालू है। महिलाओं को नीचे बैठे देख तेज प्रताप को बुरा लगा और उन्होंने मंच पर बिठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं।  तेज प्रताप कहा कि पार्टी में लोग मेरे फोन का भी रिस्पांस नहीं लेते। मेरे क्षेत्र का एक कार्यकर्ता हॉस्पीटल में एडमिट था, तो मैंने मदद के लिए कई नेताओं को फोन किया, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। खुद की तुलना कृष्ण से करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी पर आने वाले सभी संकटों को मैं आगे बढ़कर लेता हूं। 

नीतीश कुमार हैं बहुत ही तेज आदमी: शिवानंद तिवारी 
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को हम जानते हैं। वे बहुत ही तेज आदमी हैं। 2014 को याद कीजिए जब वे नरेंद्र मोदी का बखूबी चरित्र-चित्रण करते थे। आज क्या स्थिति है...उनकी जी हुजूरी कर रहे हैं। आज लोकतंत्र खतरे में है, मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। बिना मीडिया की स्वतंत्रता के लोकतंत्र नहीं चल सकता। शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि आज हमें नीतीश कुमार पर हंसी आती है। आज की तारीख में मुगलों के अंतिम शासक बहादुर शाह जफऱ की याद आती है। तब उनकी बादशाहत लाल किले में कैद थी। नीतीश कुमार का शासन सिर्फ एक अणे मार्ग में चलती है। न इनकी बात मंत्री मानते हैं न अफसर। सिर्फ एक-अणे मार्ग में मुख्यमंत्री की बादशाहत है। इसीलिए बहादुर शाह जफर की याद आती है।

राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी के पटना स्थिति कार्यालय में मनाया गया।आयोजन मे कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है। समारोह की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने साढ़े तीन साल बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी।पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सांस्कृतिक सत्र के बाद औपचारिक उद्घाटन किया। फिर, उन्होंने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।