बिहार: दरभंगा में इंटर डिस्ट्रिक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुालासा, पांच अरेस्ट, 20 लाख का सामान बरामद

दरभंगा पुलिस ने गुरुवार को इंटर डिस्ट्रिक चोर गैंग का खुलासा कर पांच चोर को अरेस्ट किया है। सभी चरो पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के निवासी हैं। ये चोर टाउन एरिया सहित सिमरी, सिंहवाड़ा और कमतौल पुलिस स्टेशन एरिया में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। 

बिहार: दरभंगा में इंटर डिस्ट्रिक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुालासा, पांच अरेस्ट, 20 लाख का सामान बरामद
दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने गुरुवार को इंटर डिस्ट्रिक चोर गैंग का खुलासा कर पांच चोर को अरेस्ट किया है। सभी चरो पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के निवासी हैं। ये चोर टाउन एरिया सहित सिमरी, सिंहवाड़ा और कमतौल पुलिस स्टेशन एरिया में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। 
प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि लगातार हो रही चोरी घटना को देखते हुए सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार के लीडरशीप में पुलिस की टीम विगत दो माह से गैंग को पकड़ने के लिए काम कर रही थी। इसमें टेक्नीकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया था। पुलिस टीम ने पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में एक साथ रेड की। इसमें वैशाली जिले के महुआ निवासी रमेशचंद्र प्रभाकर, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर तुर्की निवासी राजा चौधरी, कटिहार जिले के निवासी विकास कुमार सिन्हा, पूर्णिया जिले के रामबाग निवासी सुरज कुमार पोद्दार और के हाट शारदा निवासी रवि कुमार साह को दबोचा गया। इस गैंग ने टाउन सहित सिमरी, कमतौल, सिंहवाड़ा और यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन एरिया में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
गैंग फोरलेन पर अपनी गाड़ी को लगाकर आस-पास के इलाकों में पैदल रेकी करते थे। बंद मकान को चिन्हित कर रात को घटना को अंजाम देते थे। ये लोग ज्वलरी, रुपये, महंगे बर्तन और कपड़ा की चोरी करते थे। पुलिस ने इन लोगों के ठिकाने से 20 लाख से ऊपर के चोरी के सामान, एक कार, गेट व ताला तोड़नेवाले औजार बरामद किया है। यह सामान किन-किन घर से चोरी किए गए है इसका पीड़ित परिवार से पहचान कराया जा रहा है। इन बदमाशों की निशानदेही पर गैंग के अन्य को पकड़ने के लिए रेड चल रही है। 
लाखों के आभूषण, बर्तन व कपड़ा बरामद  
चोरों  के ठिकाने और दुकान से लाखों की ज्वेलरी, बर्तन व कपड़ा बरामद हुए हैं। इसमें 45 हजार कै, सोने का नथ चार, तीन महावीरी, पांच चेन, एक हार, एक जोड़ा चुड़ी, छह अंगूठी, दो नथुनी, 13 जोड़ी कान का वाली, 34 टापस सहित चांदी के छह जोड़ा पायल, चार कमरधनी, आठ पीस बाला, एक पान पत्ता, एक चेन, दो मछली, चार कटोरा, 37 सिक्का, एक चम्मच, पांच सिंदुरदानी, एक कजरोटा, दो कमरधनी, एक वाजूवाली, दस गोली, 34 विंदिया, एक नोट सहित भाड़ी मात्रा में कपड़े, पीतल व फुल के बर्तन शामिल हैं। 
पकड़े गये चोरों के पास एक कार को भी जब्त किया गया है। चोरी के सामान बेचकर हाल के दिनों में कार खरीदने की बात स्वीकारी है।सुरज नामक चोर ने बताया कि वह कुछ वर्ष पहले अपने गांव को छोड़कर पूर्णिया में रह रहे थे। मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार राजा चौधरी उसका रिश्तेदार है। गैंग का लीटर राजा है। उसके बताए गए प्लान पर सभी काम कर रहा था। गैंग के एक सदस्य अब भी फरार चल रहा है। 
बिहार: रोहतास में महिलाओं ने बीच रोड पर जेडीयू लीडर को लात-घूसों से पीटा, पुलिस स्टेशन में घुसकर बचाई जान
सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड मोहन बिगहा निवासी एक महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में जेडीयू लीडर मोद नारायण सिंह की जमकर पिटाई कर दी गयी। आक्रोशित महिलाओं ने छेड़खानी करने वाले मोद नारायण सिंह की पुलिस स्टेशन के समीप ही पिटाई कर दी। महिलाओं के आक्रोश देख वह पुलि में घुस गया तथा अपनी जान बचाई। 
घटना से आक्रोशित महिलाएं जेडीयू लीडर पर कार्रवाई की मांग कर रही थी। पुलिस आरोपी को कस्टडी में ले ली है। महिला ने पुलिस कंपलेन मेंकहा है कि बुधवार की देर शाम बाजार करके वह घर लौट रही थी। इस दौरान उसी मोहल्ले के मोद नारायण सिंह उसे जबरन अपने घर में ले गया। अंदर से दरवाजा बंद कर गंदी हरकतें करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास की महिलाओं ने उसे बाहर निकाला। सूचना पर महिला महासंघ की उर्मिला देवी पहुंची। उन्होंने जेडीयू लीडर पर लगे आरोप को सही बताया। 
बताया जा रहा है कि महिलाएं पुलिस स्टेशन पहुंच कंपलेन दर्ज करा रही थी, तभी जेडीयू लीडर धमकी देने लगा। इससे आक्रोशित महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना पर विधानसभा सत्र को छोड़कर एमएलए फतेह बहादुर सिंह भी डिहरी पहुंचे। एमएलए ने कहा कि पुलिस दबाव में काम करेगी, तो आंदोलन किया जायेगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी नवजोत सिमी, महिला थानाध्यक्ष ने घटना की जांच की। एएसपी ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।