बिहार: 15 अगस्त के बाद होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, लालू फाइनल करेंगे RJD कोटे से मिनिस्टर्स का नाम

बिहार में महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शपथ के बाद कैबिनेट के अन्य मिनिस्टर्स को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। सीएम सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। संभावना है कि 15 अगस्त के बाद कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।  

बिहार: 15 अगस्त के बाद होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, लालू फाइनल करेंगे RJD कोटे से मिनिस्टर्स का नाम
  • एमएलए की लिस्ट लेकर तेजस्वी पटना से दिल्ली पहुंचे
  • कांग्रेस कोटे से मिनिस्टर की लिस्ट पर दिल्ली में मंथन

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शपथ के बाद कैबिनेट के अन्य मिनिस्टर्स को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। सीएम सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। संभावना है कि 15 अगस्त के बाद कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।  

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: यमुना नदी में नाव डूबी, 30 लोग लापता, तीन के बॉडी मिले, आठ तैरकर बचे
जेडीयू के मिनिस्टर का नाम सीएम नीतीश कुमार ही फाइनल करेंगे। वहीं कांग्रेस व आरजेडी की लिस्ट नई दिल्ली से फाइनल होगी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मिनिस्टर बनने वाले संभावित एमएलए की लिस्ट लेकर गुरुवार को दिल्ली पहुंच गये हैं। दिल्ली में अपनी बेटी सह राज्यसभा एमपी डॉ मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ लाभ ले रहे आरजेडी सुप्रीमो पार्टी के मिनिस्टर के नाम पर फाइनल मुहर लगायेंगे। दिल्ली पहुंचे तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से आशीर्वाद ले लिया है। बिहार कैबिनेट में आरजेडी कोटे से किन चेहरों को शामिल किया जायेगा उसके लेकर तेजस्वी अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो से सहमति लेंगे। 

आरजेडी से कैबिनेट में जगह पाने वाले संभावित एमएलए

जानकार सोर्सेज के अनुसार नीतीश-तेजस्वी की सरकार में आरजेडी कोटे से तेज प्रताप यादव, अवध बिहारी चौधरी (अगर विधान सभा अध्यक्ष नहीं बने, तब), भाई वीरेन्द्र, सुनील सिंह, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनिता देवी,जीतेन्द्र कुमार राय, अनिल सहनी, चंद्रशेखर, भारत भूषण मंडल, वीणा सिंह, रणविजय साहू, कुमार सर्वजीत, अनिल सहनी, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सुरेन्द्र राम, केदार सिंह,बच्चा पांडेय, राहुल तिवारी, कार्तिक सिंह,सौरभ कुमार के नाम संभावित है।
जेडीयू कोटे के संभावित मिनिस्टर
उपेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, संजय झा, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र प्रसाद यादव, लेसी सिंह,सुनील कुमार,जयंत राज व जमा खान को मिनिस्टरी  मिलना तय माना जा रहा है। 
कांग्रेस कोटे के संभावित मिनिस्टर
अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा,राजेश कुमार राम, अफाक आलम
'हम' कोटे से  संतोष कुमार सुमन व निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को कैबिनेट में जगह मिलनी तय है। 
महागठबंधन के घटक दलों के संभावित विभाग

आरजेडी व कांग्रेस
पथ निर्माण
वित्त
स्वास्थ्य
भवन निर्माण
पशु एवं मत्स्य संसाधन
कृषि
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
श्रम संसाधन
सूचना प्रौद्योगिकी
उद्योग
नगर विकास
पंचायती राज
पर्यावरण वन एवं जलवायु  परिवर्तन
पर्यटन
कला संस्कृति
खान एवं भूतत्व
आपदा प्रबंधन
राजस्व एनं भूमि सुधार  20 गन्ना उद्योग
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
जेडीयू
गृह 
सूचना एवं जनसंपर्क
शिक्षा
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
ऊर्जा
योजना एवं विकास
परिवहन
ग्रामीण विकास
समाज कल्याण
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
ग्रामीण कार्य
अल्पसंख्यक कल्याण