Bihar: भागलपुर से शंकर यादव को अरेस्ट कर झारखंड ले गयी NIA
NIA की टीम भागलपुर में गुरुवार को रेड के बाद गिरफ्तार शंकर यादव को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड ले गयी है। एनआइए शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले गयी। इसके बाद सीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर शंकर यादव को एनआइए अपने साथ लेकर गयी।
पटना। NIA की टीम भागलपुर में गुरुवार को रेड के बाद गिरफ्तार शंकर यादव को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड ले गयी है। एनआइए शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले गयी। इसके बाद सीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर शंकर यादव को एनआइए अपने साथ लेकर गयी।
यह भी पढ़ें:चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को मिला भारत रत्न, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एलान
गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे शंकर यादव के पास से 1.30 करोड़ रुपये बरामद
एनआईए ने वर्ष 2020 में लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई आगजनी व गोलीबारी की घटना की जांच आगे बढ़ाने के साथ आरोपियों पर शिकंजा कसा है। इसी क्रम में एनआईए ने बिहार के भागलपुर जिले से गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे को शंकर यादव को अरेस्ट किया है। एनआईए ने बिहार में तीन जगह पर रेड की थी। भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकानों पर रेड की गयी। इस रेड में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव भागलपुर से दबोचा गया है।
शंकर यादव के ठिकाने से एनआईए ने एक करोड़ 30 लाख रुपये भी बरामद किया है, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूली के रुपये बताए जा रहे हैं। अमन साहू पूर्व में ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। एनआईए को रेड में पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, एक मैगजीन के साथ एक राइफल (30-06 बोर), एक पिस्तौल (7.65 मिमी), दो मैगजीन और विभिन्न कैलिबर के 63 कारतूस मिले हैं। कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में एनआइए और इनकम टैक्स की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर रेड के दौरान एक करोड़ 30 लाख रुपये कैश जब्त किया है। शंकर यादव ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे रखे हुए थे। वो जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। अमन साहू गैंग से उसका कोई कनेक्शन नहीं है।
यह है मामला
लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व फायरिंग की घटना 18 दिसंबर 2020 को हुई थी। क्रिमिनलों ने चार ट्रक व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में चार आम नागरिक जख्मी हुए थे। इस घटना में शामिल क्रिमिनल सुजीत सिन्हा व अमन साहू गैंग के थे। तेतरियाखाड़ की इस घटना में दर्ज केस को टेकओवर करते हुए एनआईए ने अपने यहां चार मार्च 2021 को केस दर्ज किया था। गैंग के दोनों सरगना पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एनआइए ने पूर्व में दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा किया था कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी व आगजनी की घटना लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने की थी। इस घटना में एनआईए ने झारखंड-बिहार के अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल की थी। अनुसंधान जारी है।