बिहार: दो विधानसभा सीटों पर के लिए NDA कैंडिडेट का एलान, JDU के अमन और राजीव को टिकट

नडीए ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी। दिवंगत एमएलए शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन हजारी को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से टिकट दिया गया है। मुंगेर के तारापुर से राजीव सिंह को कैंडिडेट बनाया है।

बिहार: दो विधानसभा सीटों पर के लिए NDA  कैंडिडेट का एलान, JDU के अमन और राजीव को टिकट

पटना। एनडीए ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी। दिवंगत एमएलए शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन हजारी को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से टिकट दिया गया है। मुंगेर के तारापुर से राजीव सिंह को कैंडिडेट बनाया है। पटनामें आयोजित ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में जेडीयू के नेशनल  प्रसिडेंट राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह , बिहार बीजेपी अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस कांन्फ्रेंस में दोनों कैंडिडेट के नाम का एलान किया। 

छह से आठ वीक तक रहें सतर्क, फेस्टिव में रहें सावधान, कोरोना पर एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने किया अलर्ट

बिहार में लंबे समय के बाद एनडीए के दिग्गजों का एक मंच पर जुटान

बिहार में लंबे समय के बाद एनडीए के दिग्गजों ने एक मंच पर एक उपस्थित होकर एकजुटता फोकस किया। एनडीए नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए एक स्वर में कहा कि हम दोनों सीटें फिर से जीतेंगे। दोनों पर लंबी अवधि से जेडीयूका कब्जा है। इस बार भी दोनों सीटों पर जेडीयू के ही कैंडिडेट हैं।

चतरा : इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन, चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का CM हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन 

विपक्ष के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे:ललन 

जेडीयू प्रसिडेंटजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग इन दो सीटों पर जीत के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे। जीत इस बार भी एनडीए की ही होगी। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान से हमारे एमएलए रहे शशिभूषण हजारी के पुत्र हैं अमन हजारी। तारापुर से भी हम मेवालाल चौधरी के पुत्र को अपना कैंडिडेट बनाना चाहते थे, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। उनकी जगह राजीव सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है वह पार्टी के काफी पुराने नेता हैैं। 

राजीव जेडयू के पुराने लीडर हैं।  पहले तारपुर से आरजेडी कैंडिडेट शकुनी चौधरी से मात्र पांच सौ वोट हार गये थे। कुशेश्वरस्थान की सीट एक दशक से जदयू के पास ही रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के शशिभूषण हजारी को 53,980 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के अशोक कुमार ने 46,758 मत हासिल किए थे। लोजपा की पूनम कुमारी को 13,362 था। वहीं साल 2015 के इलेक्शन में जदयू के टिकट पर शशिभूषण हजारी काफी अंतर से चुनाव जीत लिया था।