बिहार: CM नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा में युवक को किडनैप कर मांगे  50 लाख, जिंदा जलाया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा में 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए किडनैप किये गये युवक की  जिंदा जलाकर मर्डर कर दी गयी है। बॉडी  को टुकड़े-टुकड़े कर नदी में बहा दिया है। मामले में पुलिस ने मदर टेरेसा मीडिल स्कूल संचालक दीपक कुमार, गार्ड इन्द्रजीत के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है।

बिहार: CM नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा में युवक को किडनैप कर मांगे  50 लाख, जिंदा जलाया
मृतक नीतीश कुमार (फाइल फोटो)।
  •  टुकड़े-टुकड़े कर नदी में बहाया बॉडी

नालंदा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा में 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए किडनैप किये गये युवक की  जिंदा जलाकर मर्डर कर दी गयी है। बॉडी  को टुकड़े-टुकड़े कर नदी में बहा दिया है। मामले में पुलिस ने मदर टेरेसा मीडिल स्कूल संचालक दीपक कुमार, गार्ड इन्द्रजीत के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है।

Evening news diary-20 October: 49 लाख लूटकांड का खुलासा, रेप, हमला, साइबर क्राइम, बॉडी मिली,अन्य

भुवनेश्वर प्रसाद के निधन के बाद मां उर्मिला देवी को अनुकंपा पर नकरी मिली है। मां ने अपने इकलौते बेटे नीतीश को काफी लाड़-प्यार से पाला है। नीतीश काफी होनहार था। मां को उम्मीद थी कि बुढ़ापे में उनका सहारा बनेगा। उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं। बिहार पुलिस स्टेशन एरिया के हॉस्पीटल चौक के समीप मुसादपुर निवासी बिजली स्टाफ उर्मिला देवी के पुत्र नीतीश कुमार (20) का 16 अक्टूबर को किडनैप कर लिया गया था। नीतीश कुमार ने मां को बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से वह टेबल मंगवाना चाहता है। मां अपने बेटे को 150 रुपये देकर ऑफिस के लिए निकल गईं। शाम में जब घर लौटी तो बेटा घर पर नहीं था। देर शाम तक बेटा नहीं लौटा तो उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल किया। उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

मदर टेरेसा स्कूल परिसर से पुलिस को मिले मर्डर के एवीडेंस

महिला का कहना है कि देर रात उनके बेटे के मोबाइल से किसी ने कॉल कर कहा कि आपका बेटा नीतीश मेरे पास है। अगले दिन 50 लाख का इंतजाम कर लेना। पुलिस को सूचना देने पर पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी।महिला ने बेटे के किडनैपिंग मामले में एफआइआर दर्ज करायी थी।  जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल संचालक दीपक कुमार, समेत दो संदिग्धों को कस्टडी में लिया था। बदमाशों की निशानदेही पर मंगलवार को सोहसराय के आशानगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर से पुलिस को मर्डर के एवीडेंस मिले। इसके बाद उसके बचे हुए टुकड़ों को नदी में फेंक दिया था।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर स्कूल कैंपसे मर्डर के एवीडेंस मिले। डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी है। अन्य बदमाशों की खोज मेें पुलिस रेड कर रही है। 

स्कूल संचालक  दीपक गलत संगत में ,सट्टेबाजी में लाखों डूब गये
 
बताया जाता है कि दीपक गलत संगत में था।सट्टेबाजी  में लाखों डूब गये थे। वहीं स्कूल में भी घाटा लग रहा था। इसी कारण आसानी से रुपये कमाने के लिए अपने फुफेरे भाई नीतीश का ही किडनैप कर डाला। फिरौती की रकम नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी। इस मामले में चार कट्ठा जमीन का विवाद भी सामने आ रहा है। यह जमीन आरोपित दीपक के पिता ने अपनी बहन उर्मिला देवी से कुछ रकम लेकर बंधक रखी थी। बाद में वह रकम नहीं चुका सके तो जमीन बहन के नाम कर दी थी। दीपक के पिता ने बहन से वह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए ली थी। आज उस जमीन की कीमत करोड़ों में हो चुकी है। इसी जमीन के सस्ते में चले जाने की टीस दीपक को थी। इकलौता होने के कारण नीतीश को ही उसकी मां यह जमीन देती, इसी कारण खुन्नस में उसकी मर्डर कर दी।

बॉडी जलाने के मिले हैं कई सबूत
स्कूल कैंपस में ही नीतीश की साइकिल मिली है। मौके से 10 लीटर का एक डिब्बा भी मिला है। पुलिस को अंदेशा है इसमें पेट्रोल लाया गया है। जहां बॉडी जलाया गया है, वहां पर लगा एक पेड़ भी कुछ हद जला है। जला हुआ बोरा व लकड़ी के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिससे परिजनों को फोन किया गया था। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।