बिहार: जीतनराम मांझी कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर नहीं होनी चाहिए पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो

बिहार के एक्स सीएम सह HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी के कड़े राजनीतिक बयान से फिर से एनडीए गठबंधन में भूचाल आ गया है। जीतन राम मांझी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगी पीएम मोदी की फोटो को हटाने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस सर्टिफिकेट पर प्रसिडेंट व सीएम का फोटो होना चाहिए।

बिहार: जीतनराम मांझी कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर नहीं होनी चाहिए पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो
  • मांझी ने एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी कर एनडीए की गठबंधन में ला दिया भूचाल 

गया। बिहार के एक्स सीएम सह HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी के कड़े राजनीतिक बयान से फिर से एनडीए गठबंधन में भूचाल आ गया है। जीतन राम मांझी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगी पीएम मोदी की फोटो को हटाने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस सर्टिफिकेट पर प्रसिडेंट व सीएम का फोटो होना चाहिए।

इमामगंज एमएलए जीतन राम मांझी ने एनडीए गठबंधन से अलग लाइन पकड़ते हुए कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट पर लगी पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर सवाल उठाया है। जीतन राम मांझी ने महकार स्थित पैतृक आवास के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने गये थे। उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिया गया। सर्टिफिकेट पर लगी पीएम मोदी की फोटोपर उन्होंने सवाल उठाया। मांझी ने कहा कि इसमें राष्ट्रपति की फोटो होनी चाहिए।

अगर लगानी हो तो पीएम के अलावा स्टेट के सीएम सीएम की फोटो भी लगे। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि 'फोटो ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM, स्टेट के CM की भी फोटो हो।'जीतन राम मांझी ने लिखा, 'को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया, जिसमें पीएम की फोटो लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं। इस नाते उसमें राष्ट्रपति की फोटो होनी चाहिए। वैसे फोटो लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM, स्थानीय CM की भी फोटो हो।