बिहार: इंडस्ट्री मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन का बंगला बदला,  बंगले को लेकर फोन पर बात करते हुए VIDEO वायरल

मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन को महादलित समुदाय से कथित परेशानी का वीडीओ वायरल हो रहा है। शाहनवाज हुसैन को पटना में एक बंगला अलॉट हुआ था जो बंगला महादलितों की बस्ती के बेहद पास था। यह बंगला उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बात की कंपलेन की, जिसके बाद उनका बंगला बदल गया।

बिहार: इंडस्ट्री  मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन का  बंगला बदला,  बंगले को लेकर फोन पर बात करते हुए VIDEO वायरल

पटना। बिहार की नीतीश कुमार गवर्नमेंट के मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन को महादलित समुदाय से कथित परेशानी का वीडीओ वायरल हो रहा है। शाहनवाज हुसैन को पटना में एक बंगला अलॉट हुआ था जो बंगला महादलितों की बस्ती के बेहद पास था। यह बंगला उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बात की कंपलेन की, जिसके बाद उनका बंगला बदल गया।

पहले चितकोहरा पुल के समीप मिला था बंगला

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडीओ में वे गंदगी की चर्चा कर रहे हैं। इसमें शाहनवाज हुसैन किसी से फोन पर बात कर रहे हैं।  बंगले को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। थ्री सोसाइटीज इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा इसलिए हम इस बात की जानकारी दे रहे हैं। बताया जाता है कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को राजधानी के पोलो रोड पर बंगला मिला था। ये बंगला चितकोहरा पुल के ठीक पास स्थित है। इस पुल के नीचे महादलित झोपड़ी डालकर रहते हैं। इस महादलित बस्ती की वजह से ही शाहनवाज हुसैन को ये आवास पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे बदलने की अपील की। बताया जा रहा कि बाद में उनका बंगला बदल दिया गया।

तीन टेलर रोड स्थित आवास में जाने से मना कर दिया

शाहनबाज ने 15 फरवरी को आवंटित तीन टेलर रोड स्थित आवास में जाने से मना कर दिया। वजह: चितकोहरा पुल के नीचे की झोपड़पट्टी की गंदगी बताई गई। यह बंगला हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय के सरकारी आवास के बगल में हैं। भवन निर्माण विभाग ने उनके आग्रह को स्वीकार किया। तीन के टेलर रोड के बदले उन्हें 12 स्ट्रैंड रोड का बंगला दे दिया गया है।  हालांकि 12 नम्बर के नए बंगले में शाहनवाज का गृह प्रवेश तुरंत नहीं हो पायेगा। पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल फिलहाल इस आवास में सपरिवार रह रहे हैं।  मंडल बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के एमएलए हैं। विधानसभा पुल से उन्हें नया आवास दिया गया है, जिसमें वह अभी नहीं गये हैं।
नितिन को मिला तीन टेलर रोड का आवास
तीन टेलर रोड आवास का नया आवंटन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को मिला है। नितिन को पहले 39 हार्डिंग रोड का आवास आवंटित था। अब इस आवास में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार रहेंगे। शाहनवाज से पहले 12 स्ट्रैंड रोड रामसूरत कुमार के नाम से आवंटित था। बीजेपी कोटे के एक और मिनिस्टर आलोक रंजन का आवासीय पता भी बदल गया है। आलोक को 33 हार्डिंग रोड के बदले 9 एम स्ट्रैंड रोड वाला बंगला दिया गया है।