Bihar : मुजफ्फरपुर में हृदयविदारक घटना, गर्भवती महिला व तीन बेटियों की बॉडी पानी भरे गड्ढे में मिला

मुजफ्फरपुर में हृदयविदारक कांटी प्रखंड के सहबाजपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी है। गांव की एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ पानी के गड्ढे में मृत पाई गई है। तीनों बॉडी को एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया है। एक ही फैमिली के चार सदस्यों की बॉडी मिलने से गांव में मातम का माहौल है। परिवार में चीख पुकार मची हुई है। 

Bihar : मुजफ्फरपुर में हृदयविदारक घटना, गर्भवती महिला व तीन बेटियों की बॉडी पानी भरे गड्ढे में मिला

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में हृदयविदारक कांटी प्रखंड के सहबाजपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी है। गांव की एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ पानी के गड्ढे में मृत पाई गई है। तीनों बॉडी को एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया है। एक ही फैमिली के चार सदस्यों की बॉडी मिलने से गांव में मातम का माहौल है। परिवार में चीख पुकार मची हुई है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को आजीवन कारावास, बरवाअड्डा के आरोपी को 15 वर्ष की सजा

मृतका की पहचान गांव के ही भीम रजक की पत्नी के रूपा के रूप में हुई है। महिला अपने तीन बच्चों के साथ कल शाम चार बजे से घर से लापता थी। बताया जा रहा है कि जलावन की लकड़ी लाने या फिर पशु चराने के लिए महिला घर से बाहर निकली होगी। तालाब किनारे एक बोरी पर सबों के चप्पल रखे होने की वजह से सुसाइड की आशंका भी जताई जा रही है। महिला के ससुर काफी वृद्ध हैं। पति का पैर कुछ दिनों से टूटा हुआ है। इस वजह से घर में आर्थिक तंगी के हालात भी बन गये थे।

महिला के हसबैंड भीम रजक ने बताया कि कल शाम को वह घर से बाहर गया था। इसी बीच उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर निकल गई। घर लौटने पर देखा तो लगा की किसी काम से पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर गईं होगी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी और बच्चों की खोजबीन शुरु की। इसके बाद आज सुबह गांव के ही पानी भरे गड्ढे से सभी का बॉडी बरामद किया गया है। गांव के (मुखिया) ग्राम प्रधान मिथलेश पासवान ने सुसाइड की संभावना से इंकार करते हुए कहते हैं कि संभावना है की कोई बच्चा पहले पानी में गिर गया होगा और उसी को बचाने के चक्कर में सभी डूब गये होंगे। कल शाम से ही प्रशासन बॉची को निकालने में लगी थी। पीड़ित परिवार को नियमानुकूल मुआवजा दी जायेगी। वहीं घटना की खबर के बाद मृतका के दरवाजे पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोग पहुंचे। मुखिया, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख सहित सैंकड़ों लोग मृतका के दरवाजे पर जमे हुए थे।