Bihar: शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी में हेरा-फेरी, चार लाख की टियोगो कार कबाड़ बताकर मात्र 51 हजार में बेची

बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के मामले में जब्त वाहनों के नीलामी में सेटिंग का कर नई गाड़ियां कबाड़ के भाव नीलाम किया गया है। जिले में सोमवार को हुई नीलामी में पंजवारा पुलिस स्टेशन में शराब बरामदगी के दौरान जब्त एक कार चर्चा हो रही है।

Bihar: शराब तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी में हेरा-फेरी, चार लाख की टियोगो कार कबाड़ बताकर मात्र 51 हजार में बेची

पटना। बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी के मामले में जब्त वाहनों के नीलामी में सेटिंग का कर नई गाड़ियां कबाड़ के भाव नीलाम किया गया है। जिले में सोमवार को हुई नीलामी में पंजवारा पुलिस स्टेशन में शराब बरामदगी के दौरान जब्त एक कार चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:Bihar: तमिलनाडु हिंसा की अफवाह फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप का बैंक अकाउंट्स फ्रीज, 42 लाख रुपये हैं जमा

बताया जाता है कि शराब के साथ पकड़ी गयी बिना नंबर की नई टाटा टियागो कार भी नीलाम होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में थी। नीलामी की आम सूचना में कार को कबाड़ गाड़ी बताकर इसकी बोली 28 हजार रुपये मात्र में लगाई गई थी। इस गाड़ी को देखकर इसे लेने की चाहत रखने वाले इसकी कीमत तीन से चार लाख तक लगाने को तैयार थे। नीलामी सूची में पुरानी खटारा अन्य कारों में एक का मूल्य बिना कबाड़ 45 हजार, दूसरे का 40 हजार और तीसरे का 32 हजार न्यूनतम रखा गया था।
सोर्सेज के अनुसार उक्त  इस टाटा टियागो नई कार को मात्र 51 हजार में उत्पाद विभाग के एक महिला अफसर ने अपने एक परिचित के नाम बोली लगाकर हासिल की। बोली में सफल रहने के बाद सोमवार शाम में इस महिला अफसर ने उत्पाद विभाग की पुलिस बल के साथ पुलिस स्टेशन में गाड़ी का मुआयना कर इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान पंजवारा थानाध्यक्ष और इस महिला अफसर में विवाद भी हुई ।
पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि वाहन नीलामी में उत्पाद विभाग की भूमिका रहती है। जिस कार को कबाड़ दिखाकर नीलामी की गई है, उसकी कीमत बहुत अधिक हो सकती थी। इससे गई गुजरी कारों को ऊंचे मूल्य पर बोली के लिए सूचना जारी की गई है।