Bihar: एक्स एमपी Anand Mohan को फिर मिली 15 दिनों की पैरोल, सहरसा जेल से बाहर आये

बिहार के  गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया मर्डर केस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन सिंह एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ गये हैं। एक्स एमपी आनंद मोहन सोमवार को पूर्व 15 दिनों के लिए सहरसा जेल से बाहर आ गये हैं। 

Bihar: एक्स एमपी Anand Mohan को फिर मिली 15 दिनों की पैरोल, सहरसा जेल से बाहर आये

पटना। बिहार के  गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया मर्डर केस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन सिंह एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ गये हैं। एक्स एमपी आनंद मोहन सोमवार को पूर्व 15 दिनों के लिए सहरसा जेल से बाहर आ गये हैं। 

यह भी पढ़ें:MLA राजा भैया व भानवी सिंह डाइवोर्स मामले की सुनवाई अब 23 मई को
शिवहर के एक्स एमपी आनंद मोहन लंबे समय से जेल में हैं।
इस साल लगातार दूसरी बार आनंद मोहन को 15 दिनों की पैरोल मिली है। इससे पहले फरवरी में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए उन्हें 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली थी। आनंद मोहन की बेटी की शादी में राजनीतिक दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी। पिछले साल नवंबर में बेटी सुरभि आनंद की सगाई के लिए भी आनंद मोहन को 15 दिनों की पैरोल मिली थी। इसमें भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत अन्य बड़े चेहरे बाहुबली की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

एक्स एमपी आनंद मोहन को पांच दिसंबर 1994 में डीएम कृष्णैया मर्डर केस में फांसी की सजा हुई थी। लंबे समय तक मुकदमा चला और आखिरकार उनकी फांसी की सजा आजीवन कारावास में बदल गयी। तब से वे जेल में ही हैं। 

आक्रोशित भीड़ ने डीएम की पीट-पीटकर मर्डर कर दी
मुजफ्फरपुर जिले में चार दिसंबर 1994 को आनंद मोहन की पार्टी (बिहार पीपुल्स पार्टी) के नेता रहे छोटन शुक्ला की मर्डर हुई थी। इससे अगले दिन पांच दिसंबर को आक्रोशित लोग छोटन शुक्ला की बॉडी के साथ रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना से गोपालगंज जा रहे डीएम जी कृष्णैया पर भीड़ ने मुजफ्फरपुर के खबड़ा गांव में हमला कर दिया था। आरोप था कि भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने ने डीएम की कनपटी में एक गोली भी मार दी थी। मॉब लिंचिंग में डीएम कृष्णैया (35) की मर्डर ने प्रशासनिक और सियासी हलके में उस वक्त तूफान ला दिया था। इसी मामले में एकस एमपी आनंद मोहन सजा सहरसा जेल में सजा काट रहे हैं।