बिहार: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर घर विजीलेंस रेड, 95 लाख कैश, एक किलो 295 ग्राम सोने के ज्वेलरी व 12 किलो चांदी बरामद

विजीलेंस टीम ने शनिवार की सुबह पटना के राजीवनगर (इंद्रपुरी) में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अजय कुमार सिंह के आवास पर रेड की है। इंजीनियर के चार मंजिला घर से 95 लाख रुपये कैश,एक किलो 295 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 12 किलो चांदी मिला है। 12 किलो चांदी में ज्वेलरी व तीन चांदी की ईंटें भी शामिल हैं। चांदी की कुल कीमत 66 लाख 51 हजार रुपेय आंकी गयी है।

बिहार: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर घर  विजीलेंस रेड, 95 लाख कैश, एक किलो 295 ग्राम सोने के ज्वेलरी व 12 किलो चांदी बरामद

पटना। विजीलेंस टीम ने शनिवार की सुबह पटना के राजीवनगर (इंद्रपुरी) में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अजय कुमार सिंह के आवास पर रेड की है। इंजीनियर के चार मंजिला घर से 95 लाख रुपये कैश,एक किलो 295 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 12 किलो चांदी मिला है। 12 किलो चांदी में ज्वेलरी व तीन चांदी की ईंटें भी शामिल हैं। चांदी की कुल कीमत 66 लाख 51 हजार रुपेय आंकी गयी है।

बिहार: 31 आइपीएस अफसरों को प्रोमोशन, आधा दर्जन जिलों में अब होगी नये पुलिस कप्तान की पोस्टिंग

धनकुबेर RWD इंजीनियर के 20 बैंक अकाउंट्स में जमा है पैसे
अजय कुमार सिंह ग्रामीण कार्य विभाग के मसौढ़ी डिवीजन में लंबे समय से तैनात हैं। इंजीनियर के घर से मिले कागजात में राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र में 81 लाख रुपए के निवेश का खुलासा हुआ है।  सुबह आठ बजे से विजीलेंस की टीम देर शाम तक अजय सिंह के आवास के कोने-कोने को खंगालती रही। वहां से बरामद हो रही राशि और निवेश के कागजातों की जांच आर्थिक अपराध इकाई और स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम भी कर रही है। विजीलेंस को पैसे गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। रेड में अजय सिंह के 20 बैंक अकाउंट्स में जमा पैसों का भी खुलासा हुआ है। इनमें जमा राशि की काउंटिंग अलग से की जा रही है। इंजीनियर की काली कमाई से अर्जित 12 जमीन और फ्लैटों का भी पता चला है। पटना के बैरिया स्थित जमीन 40 लाख की बताई जा रही है। इंजीनियर स्क़ॉर्पियो, टीयूवी, 300, सेंट्रो और आल्टो समेत सात फोर व्हीलर का भी मालिक हैं। उनके पास बुलेट, अपाचे और ग्लैमर समेत चार टू व्हीलर बाइक भी हैं।

कमाई से 81.63 लाख ज्यादा इनकम
विजीलेंस का अनुमान है कि अजय कुमार सिंह ने अपनी नौकरी में मिले अभी तक के कुल वेतन से लगभग 81 लाख 63 हजार रुपये ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है। पटना के इंद्रपुरी में चार मंजिला भव्य मकान भी है। टीम इसका मूल्यांकन बाद में करेगी। अजय कुमार सिंह के खिलाफ 17 दिसंबर को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। सिंह के खिलाफ ठेकेदारी मैनेज करने की शिकायत लगातार मिल रही थी।

बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है।एक दिन पहले समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड पड़ा था।निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई के अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीमें लगातार ऐसे अफसरों के ठिकानों पर छापे मार रही हैं। अब तक इस कार्रवाई की जद में मगध यूनिवर्सिटी के वीसी, जहानाबाद के पूर्व डीटीओ, समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार, भोजपुर जिले के एसपी रहे आइपीएस राकेश कुमार दूबे, औरंगाबाद में एसडीपीओ रहे सुधार कुमार पोरिका जैसे अफसर आ चुके हैं। निगरानी के अधिकारी इस बरामदगी से हैरान हैं।