Bihar Elections 2025: जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने छह सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इमामगंज से मांझी की बहू दीपा कुमारी को मिला टिकट। जानिए पूरी सूची और एनडीए सीट बंटवारा।

- बहू दीपा कुमारी व समधन को भी मिला टिकट
पटना।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बाद अब जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा ने पत्नी को दिया टिकट, RLM की पहली कैंडिडेट लिस्ट में चार नाम फाइनल
पार्टी ने इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जो एनडीए (NDA) में हुए सीट बंटवारे के तहत 'हम' को मिली हैं। सबसे चर्चित नाम है — इमामगंज सीट से मांझी की पुत्रवधू दीपा कुमारी, जिन्हें टिकट मिला है।माना जा रहा है कि मांझी अपने परिवार और संगठन दोनों को चुनावी मैदान में उतारकर पार्टी की पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।
हम पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी सूची
विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
इमामगंज - दीपा कुमारी -जीतन राम मांझी की पुत्रवधू
टिकारी - अनिल कुमार- प्रदेश अध्यक्ष
बाराचट्टी (अ.जा) - ज्योति देवी- संबंधी
अतरी- रोमित कुमार - युवा उम्मीदवार
सिकंदरा (अ.जा)- प्रफुल्ल मांझी- वर्तमान एमएलए
कुटुंबा (अ.जा) - ललन राम दलित वर्ग से
पार्टी नेतृत्व का बयान
'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा— "यह चुनाव सिर्फ सीट जीतने का नहीं, बल्कि सम्मान का प्रश्न है। मांझी जी के नेतृत्व में ‘हम’ इस बार निर्णायक भूमिका निभाएगी और एनडीए की सरकार की रीढ़ बनेगी।" उन्होंने दावा किया कि महकार में उमड़े कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि पार्टी इस बार “केवल भागीदारी नहीं बल्कि निर्णायक जीत” के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है।
एनडीए में सीट बंटवारा इस तरह तय हुआ
भाजपा (BJP) – 101 सीटें
जेडीयू (JDU) – 101 सीटें
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) – 6 सीटें
रालोमो (उपेंद्र कुशवाहा) – 6 सीटें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 29 सीटें
इस बंटवारे से साफ है कि एनडीए ने छोटे सहयोगियों को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी है। मांझी की पार्टी को दिए गए टिकटों में परिवार, संगठन और सामाजिक समीकरणों का संतुलन देखने को मिला है।
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जीतन राम मांझी ने इस सूची के जरिए परिवारवाद और संगठनात्मक शक्ति दोनों को साधने की कोशिश की है।दीपा कुमारी को टिकट देकर मांझी ने गया क्षेत्र में दलित-महिला समीकरण को मजबूत करने का संकेत दिया है।अगर ‘हम’ पार्टी इन 6 सीटों में से अधिकांश पर जीत दर्ज करती है, तो एनडीए में मांझी की साख और भूमिका दोनों बढ़ जायेगी।