Bihar Elections 2025: शिवहर से JDU ने चर्चित महिला डॉक्टर श्वेता को टिकट दिया, चेतन आनंद को झटका
शिवहर सीट से बिहार चुनाव 2025 में JDU ने सीतामढ़ी की चर्चित महिला डॉक्टर डॉ. श्वेता को उम्मीदवार बनाया। चेतन आनंद का टिकट कटने से राजनीतिक समीकरण बदले।

पटना। बिहार चुनाव 2025 की शिवहर सीट पर राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जदयू ने इस बार शिवहर से सीतामढ़ी की चर्चित महिला डॉक्टर डॉ. श्वेता को उम्मीदवार बनाया है। जिससे वर्तमान एमएलए व इस सीट के दावेदार चेतन आनंद को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: सूरजभान सिंह ने रालोजपा से दिया इस्तीफा, तेजस्वी यादव से मिले, RJD में जायेंगे
नवीनगर भेजे गये चेतन आनंद
जेडीयू से शिवहर के वर्तमान एमएलए आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद को पार्टी ने अब नवीनगर से मैदान में उतारा है। जेडीयू ने चेतन को नवीनगर सीट के लिए सिंबल दे दिया है। चेतन की मां लवली आनंद शिवहर की एमपी है। लवली आनंद एक बार नवीनगर की एमएलए रह चुकी है। दावा किया जा रहा था कि इस बार भी चेतन आनंद शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। चेतन के छोटे भाई अंशुमान के नवीनगर सीट से लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे।
डॉ. श्वेता को मिला जदयू का सिंबल
डॉ. श्वेता को पार्टी ने बुधवार की रात पटना में जदयू का सिंबल प्रदान किया। उनके टिकट मिलने के बाद शिवहर की राजनीति में गर्माहट आ गई है। उनके समर्थक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच इस फैसले को लेकर उत्साह का माहौल है। डॉ. श्वेता, सीतामढ़ी की नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल की संचालक हैं। उनके पति डॉ. वरुण कुमार एक चर्चित लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं। डॉ. वरुण कुमार लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय रहे हैं। इसी कारण 2019 में जदयू ने उन्हें सीतामढ़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने टिकट वापस कर दिया था।
डॉ. श्वेता वैश्य समुदाय से हैं और जदयू का यह कदम इस समुदाय की नाराजगी को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है। इससे भाजपा के दावेदारों की उम्मीदों पर भी असर पड़ा है। चेतन आनंद के समर्थकों में इस निर्णय को लेकर निराशा है, जबकि शिवहर की सियासत में नए समीकरण बन गये हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में डॉ. श्वेता दोनों शिवहर और सीतामढ़ी सीटों पर दावेदार रही हैं। इस बार उन्होंने भाजपा छोड़ कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की और शिवहर के लिए टिकट लेकर पटना से रवाना हो गयी हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉ. श्वेता की लोकप्रियता और सामाजिक सक्रियता इस चुनाव को और रोमांचक बना सकती है। शिवहर सीट पर अब मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना है, क्योंकि चुनावी मैदान में न केवल नए चेहरे हैं बल्कि राजनीतिक समीकरण भी पूरी तरह बदल चुके हैं।