Bihar Elections 2025 : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये अनंत सिंह, पत्नी ने संभाली प्राचर की कमान

मोकामा हत्या कांड में पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार। पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। जन सुराज पार्टी समर्थक की हत्या का मामला। पूरी खबर पढ़ें Threesocieties.com पर।

Bihar Elections 2025 : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये अनंत सिंह, पत्नी ने संभाली प्राचर की कमान
अन‍ंत सिंह (फाइल फोटो)।
  • दुलाचरंद यादव मर्डर केस में एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई पेशी

पटना। बिहार में एक्स एमएलए अनंत सिंह को मोकामा के दुलारचंद मर्डर केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बेउर जेल में भेजा गया है। रविवार को उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट पटना में पेश किया गया, जहां अदालत ने यह फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें: IND W vs SA W Final: भारत की ‘शेरनियां’ ने रचा इतिहास! हरमनप्रीत की कप्तानी में बेटियों ने जीता पहला वनडे वर्ल्ड कप

अनंत सिंह अब जेल से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी संभालेंगी प्रचार की कमान
अनंत सिंह अब जेल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी ने प्रचार की कमान संभाल ली है। एमएलए नलीम देवी महिलाओं की टोली के साथ गांव-गांव घूम रही है। अनंत सिंह के जेल जाने के बाद मोकामा के टाल क्षेत्र में भी उनके पक्ष में लोगों की बड़ी गोलबंदी दिख रही है। अनंत सिंह के जेल भेजे जाने के बाद टाल एरिया में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के खिलाफ आक्रोश है। लोग उन्हें बाहरी बता रहे हैं।

प्रियदर्शी पीयूष पर भी लटक सकती है तलवार
इस मामले में अब जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अनंत सिंह के एक समर्थक जितेंद्र कुमार ने पीयूष सहित छह नामजद लोगों के खिलाफ भदौर थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस अब इन आरोपों के संबंध में पीयूष की संलिप्तता की जांच कर रही है।

दुलारचंद को कुचलने वाली गाड़ी को खोज रही पुलिस

पुलिस दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार को ढूंढ रही है। अब तक पुलिस इस घटना में इस्तेमाल किये गए हथियार और उन्हें कुचलने वाली कार को बरामद नहीं कर सकी है। इस घटना को लेकर अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अनंत सिंह से होगी पूछताछ
एसएसपी के मुताबिक, दुलारचंद के पैर में गोली मारी गई थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सीने पर गाड़ी चढ़ाने से दुलारचंद की हत्या हुई थी। ऐसे में हत्या के आरोपी और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को 14 दिनों के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान उनसे पूछताछ की जायेगी। उनसे हथियार, गाड़ी और उसे चलाने वालों की जानकारी लेने की कोशिश की जायेगी। यह भी पता लगाया जायेगा कि हथियार किसका था और कहां से लाया गया था।

सीआईडी कर रही जांच
इससे पहले मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने औपचारिक रूप से केस को अपने अंडर लेने के बाद सीआईडी ​​के डीआईजी जयंत कांत ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। सभी पहलुओं की जांच की. सीआईडी ​​अधिकारियों ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर पूरे इलाके की जांच की थी। अब मामले में घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा ताकि आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हो सके।

30 अक्टूबर को हुई थी घटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। 30 अक्टूबर को घोसवरी-भदौर थाना क्षेत्र की सीमा पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिलों में हुई भिड़ंत ने हिंसक रूप ले लिया। दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। SSP की टीम ने शनिवार देर रात करीब 12 बजे अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बाढ़ के कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह, मणीकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को पटना लाया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद, रविवार दोपहर करीब तीन बजे उन्हें MP-MLA कोर्ट के जज चंदन कुमार वर्मा के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह सहित तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, यानी वे अब 15 नवंबर तक बेऊर जेल में रहेंगे। शाम 4:30 बजे उन्हें जेल लाया गया, जहां उन्हें आमद वार्ड में रखा गया है। रात में उन्होंने जेल का खाना खाया। एक्स एमएलए को सोमवार को विशेष सुरक्षा सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

.