Bihar Elections 2025:"मुन्ना शुक्ला की बेटी RJD कैंडिडेट शिवानी को जान मारने की धमकी, लालगंज से लड़ रहीं चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालगंज सीट से RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

- अज्ञात कॉलर ने दी जान से मारने की धमकी
- साइबर सेल सक्रिय, हैदराबाद से कॉल किए जाने की पुष्टि
- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- शिवानी को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया
हाजीपुर (वैशाली)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक उम्मीदवारों को लेकर सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ रही हैं। इसी बीच लालगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 124) से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिवानी शुक्ला की सुरक्षा में दो सशस्त्र गार्डों की तैनाती कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : डीसी-एसएसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा-स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश
शिवानी शुक्ला, पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और पूर्व विधायिका अन्नू शुक्ला की बेटी हैं। 28 वर्षीय शिवानी लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम (LLM) कर चुकी हैं और अपनी सादगी, शिक्षा और युवाओं के बीच लोकप्रियता के दम पर राजनीति में कदम रख चुकी हैं।
कैसे मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि शिवानी शुक्ला और उनकी मां के पास बहुत पैसा है, लेकिन वे रंगदारी नहीं देतीं। उसने कहा कि अगर वे घटारो गांव में जनसभा करने आईं, तो उन्हें गोली मार दी जायेगी। इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। करताहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद और लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवानी शुक्ला और उनकी मां अन्नू शुक्ला को पूरी जानकारी दी। पुलिस की ओर से से शिवानी के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धमकी भरा फोन हैदराबाद से किया गया था, जबकि आरोपी का एक साथी धनुषी गांव का रहने वाला है।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धनुषी गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और एक टीम को हैदराबाद रवाना कर दिया है। साथ ही साइबर क्राइम यूनिट को फोन नंबर की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस करने का जिम्मा सौंपा गया है।
शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ायी गयी
घटना के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी है। दो सशस्त्र अंगरक्षकों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की देखरेख में मामले की जांच जारी है।अन्नू शुक्ला ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा — “कल शिवानी घटारो गांव में जनसभा करेंगी, देखते हैं धमकी देने वाला क्या करता है।”
कौन हैं शिवानी शुक्ला?
बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला की बेटी।
लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।
इस बार लालगंज विधानसभा सीट से RJD की उम्मीदवार हैं।
पिता की राजनीतिक विरासत को सादगी और शिक्षा के बल पर आगे बढ़ा रही हैं।
लंदन से पढ़ाई कर राजनीति में आईं शिवानी
28 वर्षीय शिवानी शुक्ला ने लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है. RJD ने उन्हें लालगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिवानी शुक्ला जो अपने पिता मुन्ना शुक्ला की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
लालगंज सीट पर संवेदनशील हुआ चुनावी माहौल
लालगंज सीट वैशाली जिले की एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील विधानसभा मानी जाती है। यहां मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। इस धमकी की घटना ने चुनावी माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। अब सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।