Jharkhand: सिमडेगा में ट्रक के गुप्त केबिन से 441 किलो गांजा बरामद, माल की कीमत दो करोड़

झारखंड के सिमडेगा जिले में एनसीबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक के गुप्त केबिन से 441 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये बताई गई। चालक गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी।

Jharkhand: सिमडेगा में ट्रक के गुप्त केबिन से 441 किलो गांजा बरामद, माल की कीमत दो करोड़
जब्त माल व ट्रक।

सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक में बने विशेष केबिन से 441 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपये बतायी गयी है।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025:"मुन्ना शुक्ला की बेटी RJD कैंडिडेट शिवानी को जान मारने की धमकी, लालगंज से लड़ रहीं चुनाव
यह कार्रवाई सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के छगरीबांधा स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास की गई, जहां एनसीबी और सिमडेगा पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक के अंदर बने एक गुप्त केबिन से 84 पैकेट में गांजा बरामद किया गया।
हरियाणा निवासी ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक जब्त
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक नसीम (पिता – कमरूदीन), निवासी ग्राम लफुरी, थाना पुनहाना, जिला नुहु (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गांजा की यह खेप राउरकेला (ओडिशा) से झारखंड के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी।
संयुक्त कार्रवाई में सिमडेगा पुलिस और NCB की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई का नेतृत्व सिमडेगा पुलिस अधीक्षक (SP) एम. अर्शी और एनसीबी झारखंड-बिहार जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के निर्देशन में किया गया। एसपी एम. अर्शी ने कहा कि, “मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ सिमडेगा पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।”
वहीं एनसीबी झारखंड-बिहार जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने कहा कि,“यह कार्रवाई तस्करी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। एनसीबी और स्थानीय पुलिस मिलकर इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर रही है।
एनसीबी और पुलिस की सख्त कार्रवाई से मादक तस्करी पर लगाम
अधिकारियों के अनुसार, यह सफलता नशे के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है। झारखंड और बिहार में एनसीबी की यूनिट लगातार ऐसे नेटवर्क पर नजर रखे हुए है जो सीमावर्ती इलाकों के जरिए गांजा और अन्य मादक पदार्थों की आपूर्ति करते हैं।इस पूरे मामले में पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लोड हुआ था और इसे किन राज्यों में भेजा जाना था।