Dhanbad : डीसी-एसएसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा-स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश
धनबाद में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है। उपायुक्त आदित्य रंजन और SSP प्रभात कुमार ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश।

- प्रशासन की तैयारियां पूरी, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
- गोताखोर और मेडिकल टीम रहेंगी तैनात
- छठव्रतियों से प्रशासन की अपील—सतर्कता और संयम बनाए रखें
धनबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:धनबाद: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनी, भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बेकारबांध तालाब, पम्पू तालाब, मनईटॉड छठ तालाब, राजा तालाब झरिया, दामोदर नदी लालबंगला सिंदरी, मोहलबनी घाट और विकास नगर तालाब सहित कई प्रमुख घाटों का दौरा किया। डीसी आदित्य रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ से पूर्व सभी घाटों की सफाई और समतलीकरण पूरी तरह से किया जाए। उन्होंने कहा कि कचरा और प्लास्टिक अपशिष्ट तुरंत हटाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले।
उन्होंने कहा कि घाटों पर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि शाम और सुबह के समय व्रतियों को कोई असुविधा न हो। सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने कहा कि गहरे पानी वाले हिस्सों में बैरिकेडिंग की जाए और वहां अनुभवी गोताखोरों की टीम को तैनात किया जाए।डीसी ने छठव्रतियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।
उन्होंने कहा,“प्रशासन की पूरी कोशिश है कि छठ पर्व शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन जनता की सतर्कता और सहयोग भी आवश्यक है।”निरीक्षण के दौरान डीसी ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से संवाद किया और स्थानीय तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समितियाँ प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि त्योहार निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।
वहीं, SSP प्रभात कुमार ने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विभिन्न जोन में पुलिस अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,“सुरक्षा और स्वच्छता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।”
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
छठ पर्व के दौरान जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर स्वच्छता बनाए रखें, सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि यह पर्व शांति, स्वच्छता और भक्ति के माहौल में संपन्न हो सके।