बिहार: नीतीश कुमार के पीठ पर विक्षिप्त युवक ने मुक्का मारा, भीड़ पीटने लगी तो खुद CM  ने लोगों को रोका  

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है।  पटना जिले के बख्तियारपुर में रविवार को एक विक्षिप्त युवक ने पीछे से सीएम पर हमले का प्रयास किया। सीएम के पीठ पर मुक्का मार दिया। यह घटना उस वक्त हुई, जब सीएम द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था।

बिहार: नीतीश कुमार के पीठ पर विक्षिप्त युवक ने मुक्का मारा, भीड़ पीटने लगी तो खुद CM  ने लोगों को रोका  
  • सीएम की सिक्युरिटी में बड़ी चूक से हड़कंप

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है।  पटना जिले के बख्तियारपुर में रविवार को एक विक्षिप्त युवक ने पीछे से सीएम पर हमले का प्रयास किया। सीएम के पीठ पर मुक्का मार दिया। यह घटना उस वक्त हुई, जब सीएम द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश: बीजेपी को सत्ता मिलने के लिए एसपी व मुस्लिम समाज पूरी तरह जिम्मेदार: मायावती


हमलावर युवक पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करे : नीतीश
युवक ने पीछे से आकर सीएम को मुक्का जड़ दिया। सीएम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। युवक की पहचान बख्तियारपुर अबू मोहमदपुर टोले के श्याम सुंदर वर्मा के पुत्र शंकर वर्मा के रूप में हुई है। सीएम  माल्यार्पण के कार्यक्रम के बाद वहां से निकल गये। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमला का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिस युवक ने यह कोशिश की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अफसर उसकी समस्या को सुलझाने में मदद करें।

नीतीश कुमार इन दिनों अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ में विभिन्न जगहों पर पुराने लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, हालांकि ऐसे किसी वीडियो की सत्यनता की पुष्टि थ्री सोसाइटीज नहीं करता है।
मानसिक तौर पर बीमार है युवक
सीएम पर हमले के आरोपी के चाचा नवल किशोर वर्मा ने बताया कि शंकर ने लगभग छह साल पहले दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। डेढ़ साल पहले पत्नी ने शंकर को छोड़ दिया। इसके बाद से आरोपी शंकर मानसिक तौर पर बीमार हो गया था। चाचा के अनुसार वह छत पर से छलांग लगाकर खुदकुशी की भी कोशिश एक बार किया था। लेकिन, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पड़ोसी आरोपी को मानसिक तौर पर बीमार नहीं मानते हैं।

पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ पीटना चाहा तो CM ने किया मनाही

सीएम बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के समीप अपने समर्थकों से मिलने के बाद एनएच पर स्थित अपने घर चले गये। घर पर कुछ समय रहने के बाद वह बख्तियारपुर बाजार की ओर निकले। वहां स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा लगी है। तय कार्यक्रम के तहत उन्हें प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। सीएम अपने सुरक्षा कर्मियों और अफसरों के साथ परिसर में पहुंचे तो गेट को बंद कर दिया गया। सीएम शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। तभी भीड़ से निकलकर शंकर सिक्योरिटी गार्ड के सामने से होकर मंच पर पहुंचा और पीछे से CM नीतीश कुमार पर हमला कर दिया। युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का मारा।घटना के बाद एक क्षण के लिए CM घबरा गये। हालांकि तुरंत उन्होंने खुद को संभाला। उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ पीटना चाहा तो CM ने मना कर दिया। पुलिस युवक से बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है। उसके वाइफ के एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के पास होती है। एसएसजी के अफसर  व जवान वहां मौजूद थे। इसके बावजूद युवक वहां पहुंच गया। घटना के बाद युवक से पूछताछ के लिए एसएसपी और रूरल  एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे। युवक से घंटों पूछताछ की। हालांकि, रविवार की घटना के पीछे का मकसद अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

सीएम की सिक्युरिटी में चूक से सीनीयर पुलिस अफसर परेशान
सीएमकी सिक्युरिटी में चूक के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप है। पुलिस अफसर युवक से पूछताच के बाद उसके परिजनों की खोजबीन की। उसके घर पर ताला लगा मिला। युवक के बारे में जानकारी मिली कि वह पहले स्टूडियो चलाता था।पुलिस पूछताछ के जरिए युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है
सीएम सुरक्षाकर्मिों पर होगी कार्रवाई 

एडीजी (हेडक्वार्टर) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि जिस आदमी ने हरकत की है, उसे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा तुरंत कस्टडी में ले लिया गया है। उसके बारे में पूरी छानबीन की जा रही है। प्रथमदृष्टया युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों की जिम्मेदारी का भी निर्धारण किया जा रहा है।