Bihar: DG होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को दी गाली , छुट्टी पर गये IG

बिहार में डीजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज अहोतकर ने आईजी विकास वैभव को गाली है। डीजी की हरकत से आहत आईजी  विकास वैभव ने दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। 

Bihar: DG  होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज  शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को दी गाली , छुट्टी पर गये IG

पटना। बिहार में डीजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज अहोतकर ने आईजी विकास वैभव को गाली है। डीजी की हरकत से आहत आईजी  विकास वैभव ने दो महीने की छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। 

यह भी पढ़ें:West Bengal : ED ने कोलकाता में मारा रेड, 1.4 करोड़ रुपये जब्त,  बड़ी पॉलिटिकल शख्सियत का है रकम


आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज विकास वैभव नेसोशल मीडिया पर आहत भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए पूरी कोशिश करनेके बावजूद डीजी रैंक के अफसर से गालियां मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, लेकिन वह इस बारे में बोलने को तैयार नहीं हुए। आईजी फिर ने अपना ट्वीट बी डिलीट कर दिया है। 

विकास वैभव ने दो महीने की छुट्टी का दिया आवेदन
आइजी विकास वैभव ट्वीट कर लिखा मैंने 18 अक्टूबर, 2022 को आईजी (होमगार्ड एंडएं फायर सर्विसेज) के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिएअपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा हूं। हालांकि, उसके बाद से हर दिन बेवजह डीजी मैडम से गालियां मिल रही हैं। आज वास्तव मेंआहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बुधवार को एक बैठक में लगभग आधे घंटे तक डीजी (होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं) एं शोभा ओहोटकर द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल की गई कथित अभद्र भाषा के विरोध में सोमवार सेदो महीनेकी छुट्टी के लिए आवेदन किया है। शोभा ओहोटकर ने भी इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया।
DG शोभा ओहोटकर की डांट से बेहोश हो गये थे DIG
हालांकि, होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं के सीनीयरअफसर ने नाम  न छापनेप र कहा कि इसी तरह की घटना 20 जनवरी को भी हुई थी। जब एक डीआईजी  बिनोद कुमार कथित तौर पर अहोतकर की फटकार के बाद ऑफिस में बेहोश हो गये थे। होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं के अफसरों ने डीजी के व्यवहार के संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त गृह सचिव (एसीएस) से भी मुलाकात की है। संभावना है कि अब एसीएस हस्तक्षेप करेंगे, क्योंकि स्थिति बिगड़ती जा रही है।

विकास वैभव का ट्वीट वायरल
आईपीएस विकास वैभव के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर बेवजह गाली देने का आरोप लगाया है। हालांकि चर्चा का विषय बनने के बाद विकास वैभव ने ट्वीट को फौरन डिलीट कर दिया। लेकिन कुछ और ट्वीट उनके हैंडल पर है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है।  विकास वैभव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'यात्री_मन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाहता है! परिस्थितियां अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रहीं हों परंतु #यात्री_मन यह भी जानता है कि #यात्री_मन को कोई बांध नहीं सकता है! जो निर्धारित है, वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा! शेष सब माया ही है परंतु कर्म महत्वपूर्ण है!'इसके अलावा विकास वैभव ने संस्कृत का एक श्लोक भी ट्वीट किया है। जिसमें हिन्दी में मतलब भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि "विद्याविनयोपेतो हरति न चेतांसि कस्य मनुजस्य। कांचनमणिसंयोगो नो जनयति कस्य लोचनानन्दम्॥" अर्थात- "विद्यावान और विनयी मनुष्य सभी का चित्त हरण (आकर्षित) कर लेता है । जैसे स्वर्ण और मणि का संयोग सबकी आँखों को सुख प्रदान करता है।"