Latehar : कुरुमकेता जंगल से पुलिस ने आर्म्स का जखीरा किया बरामद, नक्सलियों ने छिपा रखे थे विस्फोटक

झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस व सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आर्म्स विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। मनिका पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुरुमकेता जंगल से केन बम, राइफल, प्रेशर बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्रिया मिली हैं। 

Latehar : कुरुमकेता जंगल से पुलिस ने आर्म्स का जखीरा किया बरामद, नक्सलियों ने छिपा रखे थे विस्फोटक

लातेहार। झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस व सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में आर्म्स विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। मनिका पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कुरुमकेता जंगल से केन बम, राइफल, प्रेशर बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्रिया मिली हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar: DG होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को दी गाली , छुट्टी पर गये IG
CRPF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नक्सलियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देनेके इरादे से आर्म्स व विस्फोटक जमा किये थे। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के आर्म्स व विस्फोटक हाथ लग गये हैं। लातेहार के कुरुम जंगल में CRPF और जिला पुलिस के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जंगल से भारी संख्या में केन बम, प्रेशर कुकर बम, राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्रियां जब्त की गई। सीआरपीएफ द्वारा पिछले काफी दिनों से एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरंगनुमा गड्ढे से गोली, बारूद और आईईडी बरामद

सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अफसर अभिनव कुमार ने बताया कि मनिका पुलिस स्टेशन एरिया के कुरूम खेता जंगल में नक्सली गतिविधि होने की सूचना मिली थी। इसके बाद कमांडेंट केडी जोशी एवं सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के संयुक्त नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान श्वान दस्ता के संदेह पर एक गहरी सुरंगनुमा गड्ढे से पुलिस ने हथियार, गोला बारूद एवं आईईडी बरामद किया है। अभियान में पुलिस ने दो राइफल, एक कार्बाइन, 33 राउंड जिंदा गोली, आठ चार्जर क्लिप, कमर्शियल कोडेक्स वायर एवं 33 किलो के चार केन बम, पांच व तीन किलोग्राम के दो प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी को निष्क्रिय कर दिया है।
 कोल्हान में छिपे हैं नक्सली लीडर
पिछले कुछ समय से झारखंड मेंनक्सली कोल्हान प्रमंडल इलाका अंतर्गत सघन जंगलों को अपना ठिकाना बनाये हुए हैं।। झारखंड के चाईबासा, लोहरदगा, लातेहार और गढ़वा मेंनक्सलियों की उपस्थिति है। चाईबासा में दिसंबर, जनवरी व फरवरी महीने में कई आईईडी ब्लास्ट भी हुए। केवल चाईबासा में ही गोइलकेरा और तुम्बाहाका जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट मेंअब तक सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के एक दर्जन से ज्यादा जवान जख्मी हो चुके हैं। 
झारखंड में सिमटा नक्सल गतिविधियों का एरिया
वहीं सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को सीमित क्षेत्र में घेरने में सफलता पाई है। झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थिति बूढ़ा पहाड़ को पिछले वर्ष ही नक्सलमुक्त घोषित किया गया था। हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया था।वहां कई पंचायतों के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। सीएम ने 100 करोड़ रुपये की लागत बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना की शुरुआत भी की है।