बिहार:CM नीतीश ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में लॉ एंड ऑर्डर एवं शराबबंदी पर हाइ लेवल समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक की। उन्हों‍ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता व विशेष निगरानी रखें। 

बिहार:CM नीतीश ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में लॉ एंड ऑर्डर एवं शराबबंदी पर हाइ लेवल समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक की। उन्हों‍ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता व विशेष निगरानी रखें। 
सीएम ने कहा कि होलिका दहन एवं शब-ए-बरात एक ही दिन है। इसको लेकर विशेष निगरानी रखें। आपस में विवाद पैदा करने वालों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड के कई देशों एवं देश के कई स्टेट में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां तक संभव हो लोग घरों में रहें। सीमित संख्या में ही किसी भी सार्वजनिक आयोजनों में भाग लें। 
सीएम ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद के समाधान को लेकर सप्ताह में एक दिन सीओ एवं थानाध्यक्ष, महीने में दो बार एसडीएम एवं एसडीपीओ तथा हर माह डीएम-एसपी के लेवल पर निश्चित रूप से बैठक करें। उन्होंने कहा कि कितने विवादों का समाधान हुआ, किस तरह के मुद्दे थे, इन सभी चीजों की रिपोर्ट हेडक्वार्टर भी अपने पास मंगवाकर उसका आकलन करें। 60 परसेंट क्राइम भूमि विवाद या आपस में संपत्ति विवाद को लेकर होते हैं। क्राइम कंट्रोल के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। भूमि विवादों के समाधान से क्राइम में कमी आयेगी।

शराब पीने और पिलाने वालों पर नजर रखें
सीएम ने कहा कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। शराब पीने और पिलाने वालों पर विशेष नजर रखें। देशी एवं विदेशी शराब के धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी करें। बड़े शहरों के शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, अमीर हो, प्रभावशाली हो, किसी को भी छोड़ें नहीं। पूरी सख्ती से कार्रवाई कीजिए।

स्पीडी ट्रॉयल से दिलाई जा रही सजा: डीजीपी
बैठक में डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि क्राइम की समीक्षा जिलावार एवं थानावार की जा रही है। स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलवाई जा रही है। एडीजी (स्पेशल ब्रांच) जेएस गंगवार ने पिछले पांच वर्षों में पर्व-त्योहारों के दौरान हुई घटनाओं का विवरण लिया गया है। इसके आधार पर सांप्रदायिक मामलों की रोकथाम को लेकर सभी उपाय किये गये हैं।एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने क्राइम कंट्रोल के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डीजीपी, मद्य निषेध, अमृत राज ने शराबबंदी मामले पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी डीएम एवं एसपी आदि ने जिलों में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। 
बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डीजीपी एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव, गृह सह मद्य निषेध, चैतन्य प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सीएम के सचिव अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे।