बिहार: बांका में मस्जिद के समीप बम विस्फोट, मदरसा भवन ध्वस्त, मौलवी की मौत, चार जख्मी

बांका जिले के रैनिया जोगडीहा पंचायत के चांदन नदी से सटे नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद इस्लामपुर कैंपस के पास बम विस्फोट में मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। बम विस्फोट में इमाम की मौत हो गई है। चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है। 

बिहार: बांका में मस्जिद के समीप बम विस्फोट, मदरसा भवन ध्वस्त, मौलवी की मौत, चार जख्मी

बांका। बांका जिले के रैनिया जोगडीहा पंचायत के चांदन नदी से सटे नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद इस्लामपुर कैंपस के पास बम विस्फोट में मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। बम विस्फोट में मौलवी की मौत हो गई है। चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बॉडी को बरामद कर लिया। घटना के सभी जख्मी को एक को गुप्त स्थान पर ले जाकर इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान मौलवी की मौत हो गई। एसपी अरविंद गुप्ता, एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, अभियान एएसपी अयोध्या सिंह, थानाध्यक्ष शंभू यादव सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच घटना के बारे में पूछताछ की।  लेकिन स्थानीय लोग कुछ भी बताने से परहेज किया।

रैनिया जोगडीहा पंचायत के चांदन नदी से सटे नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद इस्लामपुर कैंपस के पास बम विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बम विस्फोट होने से आस पास का इलाका थर्रा उठा। मदरसे का आधा भाग मलवे में तब्दील हो गया। घटना में मदरसे के मौलवी मु मोमिद सहित चार से पांच लोगों के जख्मी हो गये। बाद में मु मोहिद की मौत हो गई। सभी जख्मी ऑटो पर सवार होकर किसी गुप्त स्थान पर इलाज के बाद झारखंड चले गए। घटना के बाद स्थानीय घरों के पुरुष सदस्य भी भाग गए। महिलाएं कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहीं हैं। मौलवी झारखंड राज्य के गोड्डा का निवासी बताया जा रहा है।

बम इतना शक्तिशाली था कि मलवे का कई भाग सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा। कोरोना काल के कारण मदरसे बंद रहने से एक भी बच्चे नहीं थे, नहीं तो बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। भागलपुर से एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। कुछ सैंपल एकत्र किए। टीम ने बताया कि बम बहुत शक्तिशाली था। मदरसा अंदर से बंद था। इसी क्रम में जोरदार की आवाज हुई। शुरू में गैस सिलेंडर विस्फोट की अफवाह उड़ी। लेकिन बारुद के गंध व धुआं से बम विस्फोट की पुष्टि हुई। आरोप है कि दर्जनों की संख्या में बम रखे थे। गर्मी के कारण विस्फोट हो गया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बम बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ होगा। का पता चल सकता है।

मजलिशपुर से विवाद के कारण बम व आर्म्स रखने की चर्चा

बांका के रैनिया-जोगडीहा पंचायत के नवटोलिया मस्जिद के सामने बने मदरसे में हुए बम धमाका में दो गांवों के क्रिमिनलों के बीच चल रहे गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है। ऐसी चर्चा है नवटोलिया गांव के सक्रिय अपराधी गिरोह के बदमाशों ने मजलिसपुर के बदमाशों से मुकाबले के लिए बम तैयार कर मदरसे में छिपा रखा था। मदरसा कोरोना काल मे खाली था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाते हुए वहां बम तैयार कर छिपा रखा था। पास के मजलिसपुर गांव के बदमाशों से नवटोलिया गांव के बदमाशों से हिंसक झड़प होता रहा है। हाल में मजलिसपुर गांव के पुल्लु यादव उर्फ बुल्ला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर में नवटोलिया गांव के बदमाशों को नामजद किया गया है। पुल्लु कि मर्डर काढ़ा बांध के समीप गोली मार कर दी गई थी। कहा जा रहा है उस घटना कद बाद से ही मजलिसपुर गांव में सक्रिय बदमाश नवटोलिया, चमरैली आदि इलाके में घात लगाये रहते हैं।  मजलिसपुर के बदमाशों के रुख को देखते हुए नवटोलिया के बदमाशों ने भी तैयारी कर रखी थी।नवटोलिया व मजलिशपुर के बीच कई बार हिंसक विवाद की घटना घटी है। इस कारण नवटोलिया के लोगों द्वारा मदरसे में बम व आर्म्स रखने की चर्चा है। मलवे को जेसीबी से हटाया गया लेकिन कोई आर्म्स नहीं  नहीं मिले हैं।